Advertisement
पटना : विधि-व्यवस्था की कल समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार सितंबर को राज्य में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. पुलिस मुख्यालय इसकी तैयारी में जुट गया है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के लिए डीजीपी केएस द्विवेदी को निर्देश दिया है. इसमें गृह विभाग के प्रधान सचिव भी होंगे. मुख्यमंत्री का प्रमुख एजेंडा राज्य में कानून का राज […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार सितंबर को राज्य में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. पुलिस मुख्यालय इसकी तैयारी में जुट गया है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के लिए डीजीपी केएस द्विवेदी को निर्देश दिया है. इसमें गृह विभाग के प्रधान सचिव भी होंगे.
मुख्यमंत्री का प्रमुख एजेंडा राज्य में कानून का राज कायम करना और पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार करना है. इसी बैठक को ध्यान में रखकर डीजीपी ने शुक्रवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी. डीजीपी की बैठक के बाद शुक्रवार को ही दोपहर करीब दो बजे से शाम तक एडीजी मुख्यालय के कक्ष में कई एडीजी, आईजी और पुलिस हेड क्वार्टर के अन्य पदाधिकारियों ने सीएम की बैठक के लिए फाइलिंग की थी.
सूत्रों का यहां तक कहना है कि राज्य भर की चर्चित घटनाओं पर मुख्यालय स्तर पर क्या कदम उठाये गये, इसकी भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इसके अलावा डीजीपी पुलिस विभाग की विभिन्न योजनाओं और समस्याओं को भी मुख्यमंत्री के संज्ञान में लायेंगे. विभिन्न अनुभागों में छुट्टी के दिन भी बैठक संबंधी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement