27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : खाद्यान्न वितरण की होगी हाईटेक मॉनीटरिंग, दूर होगी परेशानी

पटना : राशन दुकानों के जरिये खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया को हाईटेक करने की तैयारी चल रही है. मकसद है कि इसकी कालाबाजारी पर लगाम लगे.हाल के दिनों में जिलों में राशन दुकानों के निरीक्षण के दौरान उपभोक्ताओं ने अनाज कम मिलने, कीमत अधिक लिये जाने, समय पर अनाज नहीं मिलने आदि की शिकायतें की […]

पटना : राशन दुकानों के जरिये खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया को हाईटेक करने की तैयारी चल रही है. मकसद है कि इसकी कालाबाजारी पर लगाम लगे.हाल के दिनों में जिलों में राशन दुकानों के निरीक्षण के दौरान उपभोक्ताओं ने अनाज कम मिलने, कीमत अधिक लिये जाने, समय पर अनाज नहीं मिलने आदि की शिकायतें की थीं. इन शिकायतों को लेकर गया व मधुबनी में 30 दुकानदारों पर कार्रवाई की गयी. इसी को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है.
इसके जरिये जिला आपूर्ति शृंखला प्रबंधन केंद्र में एफसीआई व एसएफसी गोदाम से खाद्यान्न के उठाव से लेकर राशन दुकानों तक पहुंचने व फिर उपभोक्ताओं के वितरण तक पूरा लेखा-जोखा रहेगा. इससे राशन दुकानदार उपभोक्ताओं को यह कह कर नहीं टाल सकेंगे कि अभी खाद्यान्न का उठाव नहीं हुआ है. किस दुकान को कितना राशन मिला और कितने उपभोक्ताओं के बीच खाद्यान्न वितरण हुआ इसका हिसाब एक क्लिक में मिल जायेगा.
व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बनाये गये हैं आपूर्ति शृंखला प्रबंधन केंद्र
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी जिलों में आपूर्ति शृंखला प्रबंधन केंद्र बनाये गये हैं. इसका लिंक एफसीआई, एसएफसी व राशन दुकानों से जुड़ा रहेगा. जिससे उठाव से लेकर वितरण तक की पूरी जानकारी मिल सकेगी. खाद्यान्न का उठाव व वितरण के लिए जिला स्तर पर वरीय पदाधिकारियों के निरंतर समन्वय स्थापित करने में प्रबंधन केंद्र कारगर होगा.
उपभोक्ताओं ने की थी शिकायत
गया, मधुबनी, सीतामढ़ी, मोतिहारी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, बक्सर, आरा, रोहतास, कैमूर, नवादा, समस्तीपुर में निरीक्षण के दौरान उपभोक्ताओं ने राशन दुकानों से राशन मिलने में देरी, अच्छे राशन नहीं मिलने, अनाज कम मिलने सहित कई शिकायतें की थीं. ऐसे राशन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गया व मधुबनी में लगभग 30 दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
प्रबंधन केंद्र के लिए बनेंगे भवन
मॉनीटरिंग के लिए प्रबंधन केंद्र पूरी तरह से हाइटेक होगा. इसके लिए सभी जिले में अपना भवन बनेगा. भवन बनाने के लिए 43़ 72 करोड़ खर्च होंगे. एक जिले में लगभग एक करोड़ 15 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. शेखपुरा में भवन बनाने के लिए हसनगंज मौजा में दस डिसमिल भूमि चिह्नित की गयी है.
प्रबंधन केंद्र से की जायेगी िनगरानी
खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि खाद्यान्न के उठाव से लेकर वितरण तक की मॉनीटरिंग प्रबंधन केंद्र से होगी. इससे खाद्यान्न के उठाव व वितरण को लेकर पारदर्शिता रहेगी. प्रबंधन केंद्र के लिए सभी जिले में नये भवन बनेंगे. इस पर 43.72 करोड़ खर्च होंगे.
पटना : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार मजदूर विरोधी नवंबर में होगी राष्ट्रव्यापी हड़ताल : इंटक
पटना : इंटक की बिहार इकाई की 50वीं कार्यसमिति की बैठक के बाद रविवार को प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का श्रम कानूनों में संशोधन मजदूर विरोधी कदम है. मजदूर इस विरोधी कदम के खिलाफ नवंबर में दो दिनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे.
इंडस्ट्रियल इम्पलाॅयमेंट अधिनियम 1946 में संशोधन कर मार्च 2018 से स्थायी नियोजन के बदले फिक्सड टर्म इम्प्लाॅयमेंट कर दिया गया. कारखाना व प्रतिष्ठान में कामगारों को रखो और निकालो की पूरी आजादी दे दी गयी है. देश के मजदूरों को केंद्र सरकार ने गुलाम बना दिया है.
इंटक केंद्र सरकार के इन फैसलों के लिए संघर्ष करेगी और लोगों को जागरूक करेगी. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एचके वर्मा ने कहा कि मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी को 18 हजार एवं पेंशन पांच हजार रुपये करने के मामले को केंद्र सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत बीमा, चिकित्सा एवं पेंशन आदि को भी एकीकरण के नाम पर कमजोर किया जा रहा है.
केंद्र सरकार के इनके कदमों से ऐसा लग रहा है कि देश में बड़ी संख्या में बहुराष्ट्रीय कंपनियां को आने के लिए मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है. इस मौके पर इंटक नेता हिमांशु कुमार, डी राम, गोपाल लाल, चुनचुन राय, सत्यनारायण सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें