Advertisement
पटना : सूबे में 4300 वाहन चालकों से 7.40 लाख जुर्माना वसूले
पटना : शनिवार से पूरे सूबे में हेलमेट चेकिंग अभियान शुरू हो गया. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल के निर्देश पर सभी जिले में अभियान चलाया गया. इसमें बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला रहे लोगों से जुर्माना वसूल हुआ. हेलमेट चेकिंग अभियान के दौरान 4300 दुपहिया वाहन चालकों से सात लाख 40 हजार जुर्माना वसूल […]
पटना : शनिवार से पूरे सूबे में हेलमेट चेकिंग अभियान शुरू हो गया. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल के निर्देश पर सभी जिले में अभियान चलाया गया. इसमें बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला रहे लोगों से जुर्माना वसूल हुआ. हेलमेट चेकिंग अभियान के दौरान 4300 दुपहिया वाहन चालकों से सात लाख 40 हजार जुर्माना वसूल किया गया. दुपहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट निश्चित रूप से पहने इसे लेकर जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के द्वारा उनके बीच जागरूकता लायी गयी.
विभाग द्वारा सभी जिले के डीटीओ, एमवीआई, प्रवर्तन तंत्र को भी हेलमेट चेकिंग करने के संबंध में निर्देश जारी किया गया है. चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाने को कहा गया है. साथ ही दुपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले सवारी को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि वाहन चालक व सवारी की सुरक्षा के लिए यह बहुत जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement