Advertisement
पटना : यारपुर में चलाया जा रहा था गेसिंग का धंधा, आठ गिरफ्तार
पटना : गर्दनीबाग थाने के यारपुर में गेसिंग का धंधा चलाया जा रहा था. इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से गेसिंग खेलाने वाले समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हालांकि कुछ लोग वहां से निकल भागने में सफल रहे. उन लोगों के पास […]
पटना : गर्दनीबाग थाने के यारपुर में गेसिंग का धंधा चलाया जा रहा था. इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से गेसिंग खेलाने वाले समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
हालांकि कुछ लोग वहां से निकल भागने में सफल रहे. उन लोगों के पास से एक रजिस्टर बरामद किये गये हैं. उक्त रजिस्टर में ही गेसिंग के धंधेबाज लोगों के नाम व गेसिंग के नंबर अंकित करते थे. इसके अलावा किन लोगों ने कितने पैसे लगाये है इसका भी हिसाब रखते थे.
अगर किसी को वह नंबर निकल जाता तो फिर जमा कराये गये पैसे का दस गुना देते थे. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष ने बताया कि गेसिंग खेलने के लिए पटना के कोने-कोने से लोग वहां पहुंचे थे और गेसिंगबाज नियत समय पर वहां पहुंचते. इसके बाद सभी लोगों से पैसे लेने के बाद उनके नाम व गेसिंग नंबर लिखने के बाद निकल जाते. कुछ देर बाद जब नंबर निकल जाता तो फिर वहां आ कर सभी लोगों के जीते हुए पैसे दे देते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement