Advertisement
पटना : दिव्यांग छात्रों को शिक्षा देगा एनआईओएस
पटना : दिव्यांग विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने विभिन्न कोर्सों के प्रारूप में बदलाव किया है. कोर्स को कुछ इस तरह के डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थी आसानी से समझ व सीख सकें. हालांकि अभी इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, […]
पटना : दिव्यांग विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने विभिन्न कोर्सों के प्रारूप में बदलाव किया है.
कोर्स को कुछ इस तरह के डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थी आसानी से समझ व सीख सकें. हालांकि अभी इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन बताया जाता है कि कोर्स के नये प्रारूप को देश भर में लागू किया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो संस्थान द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक प्रयास है. इसी के तहत प्रणाली में बदलाव कर विभिन्न कोर्सों के माध्यम से इस श्रेणी के विद्यार्थियों को शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि गुणवत्ता प्रभावित न हो और शिक्षा प्राप्त करना आसान हो.
शारीरिक व मानसिक दिव्यांगों के लिए कोर्स : शारीरिक व मानसिक रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कोर्स डिजाइन किये गये हैं.
उदाहरण के लिए यदि किसी विद्यार्थी को सुनने में परेशानी है, तो उसके लिए साइन लैंग्वेज में ही हर विषय पढ़ाने के लिए अलग कोर्स तैयार किया गया है. वीडियो के के माध्यम से इस कोर्स का संचालन किया जायेगा. वहीं नेत्रहीन विद्यार्थियों को कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए की-बोर्ड पर बटनों में कुछ में उभार बना कर उसकी पहचान करा कर उन्हें टाइपिंग सिखायी जायेगी. इसका उद्देश्य ऐसे विद्यार्थियों को कंप्यूटर के क्षेत्र में रोजगार पाने के योग्यबनाना है.
ऑटिज्म से परेशान विद्यार्थियों के लिए परीक्षा व्यवस्था
संस्थान ऑटिज्म नामक बीमारी से परेशान विद्यार्थियों के लिए आवश्यकता के अनुसार घर में जाकर ही परीक्षा लेने की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है. हालांकि ऑटिज्म से परेशान विद्यार्थी भी सामान्य विद्यार्थियों की ही तरह होते हैं. कोई भी विषय सीख सकते हैं, लेकिन कई बार उन्हें शिक्षा देने के लिए अलग तरीका अपनाना पड़ता है. क्योंकि कई बार वे नये लोग या शिक्षक को देख कर या फिर परीक्षा के समय बहुत अधिक बेचैन या आक्रामक हो सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement