Advertisement
पटना : समीक्षा बैठक में खुले मैनहोल की शिकायत सुन भड़के नगर आयुक्त
मेयर व नगर आयुक्त के सामने पार्षदों ने सफाई व अन्य मुद्दे उठाये पटना : नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के वार्डों में चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की साफ-सफाई, मैनहोल के खुले ढक्कन और लाइटिंग सहित कई मुद्दों को उठाया. उनकी शिकायत पर नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी व […]
मेयर व नगर आयुक्त के सामने पार्षदों ने सफाई व अन्य मुद्दे उठाये
पटना : नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के वार्डों में चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की साफ-सफाई, मैनहोल के खुले ढक्कन और लाइटिंग सहित कई मुद्दों को उठाया. उनकी शिकायत पर नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता को क्षेत्र में भ्रमण करने और नाला जाम, अधूरी योजना, खुले मैनहोल को चिह्नित करने और शीघ्र काम पूरा करने का निर्देश दिया. शनिवार को मेयर सीता साहू व नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में मौजूद अंचल क्षेत्र के सभी पार्षदों ने अपनी-अपनी वार्डों की समस्या मेयर व नगर आयुक्त से गिनायी.
कचरे का नहीं हो रहा नियमित उठाव
वार्ड संख्या 23 के पार्षद ने नगर आयुक्त से शिकायत करते हुए कहा कि वार्ड में महीनों से मैनहोल व कैचपीट के ढक्कन खुले हैं. ट्रैक्टर के अभाव में कचरे का नियमित उठाव भी नहीं हो रहा है. पार्षद की शिकायत पर अंचल के कार्यपालक अभियंता को फटकार लगाते हुए कहा कि खुले मैनहोल व कैचपीट की सूची पार्षद दें, तब काम करें. नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि यह काम पार्षदों का नहीं है. क्षेत्र में भ्रमण कर नाला जाम, अधूरी योजना, खुले मैनहोल को चिह्नित कर शीघ्र काम पूरा करें.
बैठक के दौरान वार्ड संख्या-पांच के पार्षद ने नगर आयुक्त से कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है. यह अच्छा है, लेकिन, अभियान खत्म होने के बाद मलबा नहीं हटाया जा रहा है. पिछले पांच-छह दिनों से राजाबाजार क्षेत्र में सड़क पर मलबा गिरा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी को तत्काल मलबा हटाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही पार्षदों ने लाइटिंग की समस्या के साथ-साथ लंबित योजनाओं की समस्या को भी उठाया. इन सवालों के जवाब में नगर आयुक्त ने कहा कि अब तक 30 हजार बल्ब लगाये जा चुके हैं और 30 हजार बल्ब लगाये जाने हैं. 80 टीमें काम कर रही हैं. 30 सितंबर तक लाइटिंग की योजना पूरी कर ली जायेगी. इसके साथ ही लंबित योजनाओं को अपने स्तर से निगरानी कर रहे हैं और शीघ्र ही सभी लंबित योजनाओं को पूरा कर लिया जायेगा.
कार्यालय का जर्जर भवन होगा दुरुस्त
नगर आयुक्त शनिवार को 11 बजे नूतन राजधानी अंचल कार्यालय पहुंचे और अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्थापना, राजस्व, योजना, जन शिकायत, जन्म-मृत्यु आदि शाखाओं का भ्रमण किया. भवन की जर्जर स्थिति देख कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि एक माह के भीतर जर्जर भवन को दुरुस्त करें, ताकि शाखा के पदाधिकारी व कर्मचारी बेहतर माहौल में कार्य संपादन कर सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement