21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कम-से-कम एक राष्ट्रीयकृत बैंक का मुख्यालय बिहार में हो

पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्त मंत्री से राष्ट्रीयकृत बैंकों का कम-से-कम एक मुख्यालय बिहार में स्थापित करने एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों में बिहार से भी डायरेक्टर नामित करने का अनुरोध किया है. चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में भारत में 21 राष्ट्रीयकृत बैंक हैं, जिनका […]

पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्त मंत्री से राष्ट्रीयकृत बैंकों का कम-से-कम एक मुख्यालय बिहार में स्थापित करने एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों में बिहार से भी डायरेक्टर नामित करने का अनुरोध किया है.
चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में भारत में 21 राष्ट्रीयकृत बैंक हैं, जिनका मुख्यालय देश के बड़े नगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, बड़ौदा, मैंगलोर एवं मनीपाल में है, जिनमें दिल्ली में तीन, मुंबई में छह, कोलकाता मेें तीन, चेन्नई में दो, बेंगलुरु में दो एवं हैदराबाद, पुणे, बड़ौदा, मैंगलोर तथा मनीपाल में एक-एक मुख्यालय है.
अग्रवाल ने बताया कि उसी प्रकार से भारत के राष्ट्रीयकृत बैंकों में सरकार द्वारा जो पब्लिक प्रतिनिधि डायरेक्टर के रूप में नामित होते हैं, उनमें अधिकतर लोग देश के बड़े शहरों के हैं.
उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में देश के राष्ट्रीयकृत बैंकों में सरकार द्वारा जो पब्लिक प्रतिनिधि डायरेक्टर के रूप में नामित हैं, उनकी संख्या लगभग 41 है, उनमें दिल्ली के 14, मुंबई के छह, बेंगलुरु के छह, कोलकाता के दो, चेन्नई के एक, हैदराबाद के दो, अहमदाबाद के दो, उड़ीसा के दो, पुणे के दो, बड़ौदा के एक, अमृतसर के एक, मदुरई के एक, नैनीताल के एक हैं. लेकिन बिहार से किसी प्रतिनिधि को नहीं लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें