Advertisement
पटना : मनोज कुमार बने नवगछिया उपकारा के काराधीक्षक
पटना : गृह विभाग ने मंगलवार को 11 काराधीक्षकों का तबादला कर दिया. मंडल कारा मधुबनी में तैनात मनोज कुमार को उपकारा नवगछिया का काराधीक्षक बनाया गया है. वहीं नवगछिया में तैनात धर्मेंद्र कुमार को मधुबनी भेजा गया है. संजय कुमार को मुंगेर से बगहा, सुरेश चौधरी को मंडल कारा बेतिया से मंडल कारा नवादा, […]
पटना : गृह विभाग ने मंगलवार को 11 काराधीक्षकों का तबादला कर दिया. मंडल कारा मधुबनी में तैनात मनोज कुमार को उपकारा नवगछिया का काराधीक्षक बनाया गया है. वहीं नवगछिया में तैनात धर्मेंद्र कुमार को मधुबनी भेजा गया है.
संजय कुमार को मुंगेर से बगहा, सुरेश चौधरी को मंडल कारा बेतिया से मंडल कारा नवादा, सुजीत कुमार झा को मंडल कारा कटिहार से मंडल कारा शिवहर, राजीव कुमार झा को केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर से एआईजी मुख्यालय बनाया है.
राजीव कुमार सिंह को मंडल कारा बेगूसराय से केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर, अमरजीत सिंह को मंडल कारा शिवहर से मंडल कारा कटिहार, रामधारी सिंह को मंडल कारा नवादा से मंडल कारा बेतिया, जलज कुमार को उपकारा बगहा से मंडल कारा मुंगेर , बृजेश सिंह मेहता को मंडल कारा अररिया से मंडल कारा बेगूसराय का कारा अधीक्षक बनाया है.
आनंद किशोर बने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के स्थायी अध्यक्ष : राज्य की नौकरशाही में व्यापक स्तर पर फेरबदल हो गया है. सरकार ने मंगलवार की शाम को कैबिनेट की बैठक के बाद सात आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इसमें पटना के कमिश्नर और कई विभागों के प्रधान सचिव भी शामिल हैं. आईएएस के बाद आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची भी जल्दी ही जारी होने के कयास लगाये जा रहे हैं. कानून व्यवस्था जहां बिगड़ी है, वहां के वरीय पुलिस अधीक्षक और उपाधीक्षकों पर गाज गिर सकती है.
सरकार ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह को विकास आयुक्त बनाया है. वह प्रधान सचिव निगरानी विभाग और महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
अरुण कुमार के पास संसदीय कार्य विभाग के प्रधान सचिव के अलावा अन्य कई विभागों का अतिरिक्त चार्ज भी था. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रभारी अध्यक्ष आनंद किशोर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का स्थायी अध्यक्ष बनाया गया है.
शिक्षा विभाग के सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थु को पटना का कमिश्नर बनाया गया है. पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण को जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव तथा क्षेत्रीय विकास आयुक्त सह अध्यक्ष स्काडा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन को संसदीय कार्य विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का प्रधान सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कारा महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्र को महानिदेशक अभियोजन के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement