Advertisement
पटना : मंडल कमीशन की 5% भी नहीं लागू हुईं सिफारिशें : तेजस्वी
पटना : विधानसभा में नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि देश में मंडल कमीशन लागू तो हुआ लेकिन उसकी सिफारिशें पांच फीसदी ही लागू हैं. इस कारण से दलितों और पिछड़ों को पूरा न्याय नहीं मिला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण सामाजिक न्याय की लड़ाई कमजोर हुई है. आईआरसीटीसी मामले में चार्जशीट दाखिल होने […]
पटना : विधानसभा में नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि देश में मंडल कमीशन लागू तो हुआ लेकिन उसकी सिफारिशें पांच फीसदी ही लागू हैं. इस कारण से दलितों और पिछड़ों को पूरा न्याय नहीं मिला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण सामाजिक न्याय की लड़ाई कमजोर हुई है.
आईआरसीटीसी मामले में चार्जशीट दाखिल होने से घबराने की जरूरत नहीं है. कानून के अनुसार जो करना चाहिये तेजस्वी वह करेंगे.
वह शनिवार को राजद प्रदेश कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल की 100 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन के माैके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि राजद बीपी मंडल को भारत रत्न देने की मांग करता है.
मंडल आयोग की सिफारिशें लागू कराने में लालू प्रसाद का बड़ा योगदान रहा है इसी कारण वह 1990 ही लोगों की आंखों में खटकने लगे हैं. लालू ने दलित – पिछड़ा वर्ग विरोधी ताकतों के आगे घुटने टेकने की जगह लड़ना पसंद किया है. आज जो लोग सत्ता में बैठे हुए हैं वह कभी मंडल आयोग के विरोध में थे. आरक्षण खतरे में है.
संविधान सुरक्षित हाथों में नहीं है. चुपके से नागपुरिया कानून लागू कर गरीब गुरबा के अधिकार छीनने की तैयारी की जा रही है. राज्यकी कानून व्यवस्था और मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुये कहा कि प्रोफेसरों की नियुक्ति में निष्पक्षता नहीं है. बीजेपी के साथ जब कोई नहीं था तब नीतीश कुमार ने सांप्रदायिक और गरीब विरोधी पार्टी भाजपा का साथ दिया था.
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने समारोह की अध्यक्षता, प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने संचालन तथा प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एसएम कमर आलम, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आभा लता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement