Advertisement
ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शे के लिए निर्धारित होंगे नये मार्ग
पटना : बीएसआरटीसी की नगर बस सेवा की शुरुआत के साथ शहर की मुख्य सड़कों पर आने-जाने के विकल्प बढ़ गये हैं, लेकिन शहर के कई मार्ग ऐसे हैं, जिनमें अब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का विकास नहीं हो पाया है. इन मार्गों में न तो बीएसआरटीसी की सिटी बसें चलती हैं और न ही प्राइवेट […]
पटना : बीएसआरटीसी की नगर बस सेवा की शुरुआत के साथ शहर की मुख्य सड़कों पर आने-जाने के विकल्प बढ़ गये हैं, लेकिन शहर के कई मार्ग ऐसे हैं, जिनमें अब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट का विकास नहीं हो पाया है.
इन मार्गों में न तो बीएसआरटीसी की सिटी बसें चलती हैं और न ही प्राइवेट सिटी राइड बसें. इन मार्गों पर ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा रिजर्व करना ही एकमात्र विकल्प होता है. बसों की इतनी संख्या नहीं है कि इन्हें हर रूट में चलाया जा सके. ऐसे में छोटे रूट पर आॅटो और ई-रिक्शा चलाने का निर्णय लिया गया है.
लोगों को मिलेगा सस्ता पब्लिक ट्रांसपोर्ट
रूट का निर्धारण जल्द
ऑटो व ई-रिक्शा के लिए नये रूट के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. डीएम के पास फाइल गयी है. जल्द ही बैठक करके नये रूट का निर्धारण किया जायेगा.
अजय कुमार ठाकुर, डीटीओ
ई-रिक्शे के नये रूट
एजी कॉलोनी से पटना जंक्शन वाया आईजीआईएमएस, बेली रोड
गांधी मैदान से खगौल बाजार वाया वाल्मी, एम्स
भूतनाथ रोड से गांधी मैदान वाया बहादुरपुर, मुन्नाचक, एग्जीबिशन रोड
मीठापुर बस स्टैंड से भुसौला वाया फुलवारी, वाल्मी, एम्स
अगमकुआं से खगौल वाया मीठापुर बस स्टैंड, अनिसाबाद, भुसौला
कुर्जी से खेमनीचक वाया पाटलिपुत्र गोलंबर, पटना जंक्शन, कंकड़बाग
गांधी मैदान से बाजार समिति वाया फ्रेजर रोड, स्टेशन रोड, नाला रोड
खगौल से दानापुर वाया सगुना मोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement