Advertisement
फुलवारीशरीफ : रसोई गैस पाइप लाइन बिछाने का किसानों ने किया विरोध
जीएम ने आकर किसानों से की बातचीत फुलवारीशरीफ : जानीपुर और आसपास गांव के किसान रसोई गैस पाइप लाइन बिछाने को लेकर विरोध कर रहे हैं. शनिवार को पटना-हल्दिया गैस पाइप लाइन के जीएम डीएस राव ने सोरमपुर पंचायत की मुखिया आरती देवी के आवास पर विरोध कर रहे किसानों से बातचीत की. किसानों ने […]
जीएम ने आकर किसानों से की बातचीत
फुलवारीशरीफ : जानीपुर और आसपास गांव के किसान रसोई गैस पाइप लाइन बिछाने को लेकर विरोध कर रहे हैं. शनिवार को पटना-हल्दिया गैस पाइप लाइन के जीएम डीएस राव ने सोरमपुर पंचायत की मुखिया आरती देवी के आवास पर विरोध कर रहे किसानों से बातचीत की.
किसानों ने साफ इन्कार कर दिया कि वे जमीन नहीं देंगे. किसानों में राजकुमार,जनक राय, रवीश कुमार,हरि सिंह आदि ने जीएम से साफ- साफ बताया कि किसी हालत में जमीन नहीं देंगे. रसोई गैस पाइप लाइन जो सोरमपुर से जानीपुर होते हुए अबु लोदीपुर गांव के उत्तर एनएच- 98 में मिलेगी. इस रूट में अधिकतर किसानों की जमीन अवासीय है. किसानों ने यह भी कहा कि जमीन के लिए जो मुआवजा दिया जा रहा है वह बहुत कम है.
सरकारी दर का दस प्रतिशत ही किसानों को मिल रहा है. किसानों ने दूसरा सुझाव देते हुए बताया कि फतुहा से बादशाही नहर के बगल से होते हुए पाइन लाइन आ सकती है. जीएम ने किसानों को अाश्वासन दिया कि जिनकी अवासीय जमीन जा रही है उस पर खेती कर सकते हैं, घर नहीं बना सकते. किसानों के दूसरे सुझाव पर विचार करने का अाश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement