Advertisement
पटना : सड़कों व पार्किंगों से हटाया अतिक्रमण
अतिक्रमणकारियों से 75 हजार रुपये वसूली गयी जुर्माना राशि, 30 पर एफआईआर दर्ज 31 अगस्त तक लगातार अंचल स्तर पर चलाये जायेंगे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पटना : जिला एवं नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को सड़कों एवं पार्किंगों पर 100 के करीब अवैध कब्जों को हटाया. बुलडोजर चलाकर स्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. […]
अतिक्रमणकारियों से 75 हजार रुपये वसूली गयी जुर्माना राशि, 30 पर एफआईआर दर्ज
31 अगस्त तक लगातार अंचल स्तर पर चलाये जायेंगे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
पटना : जिला एवं नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को सड़कों एवं पार्किंगों पर 100 के करीब अवैध कब्जों को हटाया. बुलडोजर चलाकर स्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. 30 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर दर्ज की गयी. इस सख्त कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारी सकते में हैं. नगर निगम द्वारा अतिक्रमणकारियों से 75 हजार रुपये की जुर्माना राशि भी वसूली की गयी.
जानकारी के मुताबिक जिला, पुलिस व निगम प्रशासन की टीम गुरुवार को सुबह 11:30 बजे बोरिंग रोड चौराहा पहुंची. चौराहे के समीप खुले में मांस-मुर्गा बेचने वाले दुकानदारों व सड़क पर ठेला लगाये दुकानदारों पर कार्रवाई शुरू की, तो अतिक्रमणकारी दुकानदार अपना-अपना सामान समेट भागने लगे. आधे घंटे में पार्किंग व सड़क अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया.
वहीं, निबंधित मांस-मुर्गा दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि दुकान को सड़कों व पार्किंगों पर फैलाया, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अभियान का नेतृत्व पटना सदर डीसीएलआर के साथ-साथ अपर नगर आयुक्त (इन्फॉर्समेंट) शीला ईरानी, उप नगर आयुक्त (सफाई) विशाल आनंद और एनसीसी के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार कर रहे थे. बोरिंग कैनाल रोड के साथ-साथ स्टेशन रोड, बोरिंग रोड, ओल्ड बाईपास रोड, न्यू बाईपास आदि इलाकों में अभियान चलाया गया.
अस्थायी निर्माणों को किया गया ध्वस्त
बोरिंग कैनाल रोड पर स्थित हरि लाल मिठाई दुकान के संचालक ने फुटपाथ का अतिक्रमण कर अपना कारोबार सड़क तक फैला रखा था. प्रशासन की टीम ने दुकान के एक-एक सामान को हटवाया और फुटपाथ को खाली कराया. वहीं, इसी सड़क पर भारत पेट्रोल पंप है. पंप के संचालक ने अवैध बाउंड्री कर घेराबंदी की थी. इस अवैध बाउंड्री को ध्वस्त किया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क किनारे स्थित एक दर्जन दुकानदारों के अस्थायी निर्माण को ध्वस्त करने के साथ ही फुटपाथ खाली कराया गया.
ध्वस्त की गयीं तीन नर्सरियां
बोरिंग रोड चौराहे से राजापुर पुल तक सड़क के बीच में पार्किंग है. इस पार्किंग के बड़े हिस्से की घेराबंदी कर नर्सरी संचालित की जा रही थी. इन तीनों नर्सरियों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया. घेराबंदी को ध्वस्त करते हुए संचालक को निर्देश दिया गया कि पौधे उठा कर ले जाएं. वहीं, नूतन राजधानी अंचल की टीम ने जीपीओ गोलंबर से स्टेशन गोलंबर के बीच भी अतिक्रमण हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement