Advertisement
दर्जनभर मामले दर्ज हैं मृतक के खिलाफ, जेल से छूटा था
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के शेखा की रोजा व मौला शाह के बाग मुहल्ले में सोमवार की शाम को आधा दर्जन बदमाशों ने बुलेट से जा रहे तनवीर खान नामक युवक की गोली मार हत्या कर दी. आसपास की दुकानें बंद हो गयीं. इधर तनवीर की हत्या के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के शेखा की रोजा व मौला शाह के बाग मुहल्ले में सोमवार की शाम को आधा दर्जन बदमाशों ने बुलेट से जा रहे तनवीर खान नामक युवक की गोली मार हत्या कर दी. आसपास की दुकानें बंद हो गयीं. इधर तनवीर की हत्या के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया. शव को ठेला पर रख कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. मुहल्ला में लगे बाइक व वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची खाजेकलां थाना पुलिस से भी नागरिकों की कहासुनी हुई.
घटना स्थल पर एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष विनय कुमार के साथ आलमगंज व सुल्तानगंज थाना की मोबाइल भी पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से आठ खोखा व दो गोली बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम लगभग पांच बजे तनवीर बुलेट से शेखा के रोजा मुहल्ला होता हुआ जा रहा था. इसी दरम्यान कब्रिस्तान के समीप घात लगाये बदमाशों ने तनवीर पर गोलियों की बौछार कर दी.
घटना से आक्रोशित लोगों ने लगभग एक घंटे तक शेखा के रोजा मुहल्ला में आवागमन बाधित कर हंगामा किया. परिजनों ने बताया कि तनवीर घर से गुलशन हैदरी मुहल्ला में दांत के डॉक्टर के यहां दिखाने जा रहा था. परिजनों ने आशंका जतायी है कि हत्या में शामिल लोग जानकार हैं. परिवार वालों ने घटना स्थल पर आधा दर्जन लोगों का नाम लेकर इसमें संलिप्त होने की आशंका जतायी है. पुलिस ने बताया कि मृतक तनवीर के खिलाफ खाजेकलां, जक्कनपुर व चौक थाना में एक दर्जन मामला दर्ज है. पुलिस की मानें तो तनवीर रवि मॉड के गिरोह से जुड़ा था, बीते वर्ष 2017 के 29 जून को रवि की हत्या मौला शाह के बाग लाल मंदिर के पास हुई थी. जिसमें हत्या का आरोपित तनवीर था.
बताया जाता है कि तनवीर हाल ही में जेल से जमानत पर छूट कर आया था. एएसपी ने बताया कि पुरानी रंजिश में हत्या हुई . पुलिस कांड के उद्भेदन के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि तनवीर का परिवार दिल्ली में रह रहा है.
घटना स्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement