27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ गये डेंगू के मरीज, नहीं हो रहा कीटनाशक का छिड़काव

पटना : शहर में बारिश के कारण मच्छरों की संख्या काफी हो गयी है. इसके कारण लोगों में डेंगू व मलेरिया से लेकर चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने शहर में अब तक आठ लोगों को डेंगू होने की पुष्टि की है. इनके अलावा चार चिकनगुनिया के मरीज मिल चुके हैं. […]

पटना : शहर में बारिश के कारण मच्छरों की संख्या काफी हो गयी है. इसके कारण लोगों में डेंगू व मलेरिया से लेकर चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने शहर में अब तक आठ लोगों को डेंगू होने की पुष्टि की है. इनके अलावा चार चिकनगुनिया के मरीज मिल चुके हैं. वहीं, मलेरिया के मरीजों की भी संख्या बढ़ रही है. मच्छरों के लारवा को खत्म करने पर ही इन बीमारियों पर काबू पाया सकता है. लेकिन, नगर निगम के पास कीटनाशक की कमी से परेशानी हो रही है.
प्रचार की बदौलत बीमारी से बचाव : बारिश के दिनों में डेंगू व चिकनगुनिया बीमारी फैलने की की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर इन दिनों प्रचार गाड़ी के माध्यम से लोगों को जागरूक तो किया जा रहा है, लेकिन विभाग की ओर बीमारी की रोकथाम के लिए ठोस उपाय नहीं अपनाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि जिन मुहल्लों में गाड़ी प्रचार करने जा रही है उन मुहल्लों में कीटनाशक दवा या फिर फॉगिंग नहीं करायी जा रही है. ऐसे में इन प्रभावित क्षेत्रों में फिर से डेंगू होने का खतरा मंडरा रहा है.
12 इलाके हाई रिस्क जोन में
शहर के 12 इलाकों में मच्छरजनित रोग अधिक होने को लेकर हाइ-रिस्क जोन में रखा गया है. इनमें सबसे अधिक प्रभाव ट्रांसपोर्ट नगर, मीठापुर, कंकड़बाग व मलाही पकड़ी के इलाके में है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार , इन इलाकों में नियमित रूप से कीटनाशक का छिड़काव जरूरी है.
नहीं मिल रहे कीटनाशक
बारिश के दौरान विभिन्न रोगों के लिए जिम्मेदार मच्छरों व लारवा को मारने के लिए नगर निगम व मलेरिया विभाग के संयुक्त प्रयास से कीटनाशक का छिड़काव किया जाता है. लेकिन, इस बार छिड़काव नहीं किया गया है. उपनगर आयुक्त ने बताया कि विभाग लिस्ट मांग कर छिड़काव करता है. इस बार विभाग की ओर से जानकारी नहीं मांगी गयी है.
लारवा मारने के लिए कीटनाशक की खरीद सरकारी व प्राइवेट एजेंसियों से की जाती है. लेकिन, इस बार निगम को कीटनाशक नहीं मिल रहा है. कीटनाशक उपलब्ध होते ही प्रभावित इलाकों में छिड़काव किया जायेगा.
विशाल आनंद,उपनगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें