27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मौसम ने एक बार फिर दी राहत, रुक-रुक कर होते रही बारसात, आज भी हल्की बारिश की संभावना

पटना : मौसम ने एक बार फिर राहत दी है. रविवार को शहर के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही है. कभी बोरिंग रोड तो कभी अनिसाबाद से लेकर अन्य कई जगहों पर बारिश हुई. दोपहर के समय कई इलाकों में तेज बरसात भी हुई. मौसम केंद्र की मानें तो पूरे 24 घंटा […]

पटना : मौसम ने एक बार फिर राहत दी है. रविवार को शहर के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही है. कभी बोरिंग रोड तो कभी अनिसाबाद से लेकर अन्य कई जगहों पर बारिश हुई.
दोपहर के समय कई इलाकों में तेज बरसात भी हुई. मौसम केंद्र की मानें तो पूरे 24 घंटा में 25.6 एमएम बारिश होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. लोकल साइक्लोनिक सिस्टम से बारिश हो रही है. बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट आयी है. शहर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ऐसा नहीं है कि राजधानी सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम केंद्र के अनुसार अभी अगले 24 घंटे में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाये हुए है. लोकल सिस्टम बना हुआ है. इससे रात को तापमान में गिरावट रहेगी. इसके अलावा आर्द्रता 80 फीसदी से ऊपर रहेगा.
बिजली की आंखमिचौनी से परेशानी
पटना : बिजली की आंख मिचौनी से रविवार को सुबह से देर रात तक लोग परेशान रहे. आशियाना नगर, रामनगरी, पटेल नगर, एजी कॉलोनी, सीडीए कॉलोनी, राजवंशीनगर, शास्त्रीनगर, पुनाईचक, बोरिंग रोड, श्रीकृष्णापुरी, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, अशोक राजपथ, पीएमसीएच समेत पटना सिटी के कई इलाकों में भी दिन-रात बिजली आती और जाती रही और लोग परेशान रहे.
बार-बार बिजली गुल होने की वजह ज्यादातर मामलों में ट्रिपिंग रही. गर्मी बढ़ने से कई फीडरों पर क्षमता से अधिक लोड बढ़ना उसकी वजह रहा. कई बार अगल-बगल के क्षेत्रों में ट्रिपिंग होने पर उसकी मरम्मत के क्रम में भी शट डाउन करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें