28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच की ब्रांड एंबेसडर बनेगी सन्नो

पटना : जिंदगी और मौत की लड़ाई पर जीत हासिल करने वाली मुंगेर की बहादुर बेटी तीन साल की सन्नो अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी है. पीएमसीएच में सात दिन तक भर्ती होने के बाद शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन ने मिठाई खिलाकर विदा किया गया. उसे विदा करने के दौरान पीएमसीएच में लोगों […]

पटना : जिंदगी और मौत की लड़ाई पर जीत हासिल करने वाली मुंगेर की बहादुर बेटी तीन साल की सन्नो अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी है. पीएमसीएच में सात दिन तक भर्ती होने के बाद शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन ने मिठाई खिलाकर विदा किया गया. उसे विदा करने के दौरान पीएमसीएच में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. अस्पताल प्रबंधन ने सन्नो को टेडी बियर देकर विदा किया. अपने परिजनों के साथ वह पटना से मुंगेर के लिए रवाना हुई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की काफी प्रशंसा किया.

इतना ही नहीं कई ऐसे परिजन थे जो इस बहादुर बच्ची के साथ सेल्फी लेते नजर आये. 29 घंटे बोरवेल में रहने के बाद निकली सन्नो की हौसला देखते हुए पीएमसीएच के डॉक्टरों ने काफी प्रशंसा की. वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने सन्ने को अस्पताल का ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया. वार्ड के अन्य मरीज के परिजन सन्नो को चॉकलेट व गिफ्ट भी दिये. सन्नो एक अगस्त की शाम खेलने के दौरान 40 फिट गहरे बोरवेल में गिर गयी थी.

इस घटना के बाद पूरे बिहार में हड़कंप मच गया और करीब 29 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने उसे बाहर निकाला था. हालत खराब होने के बाद बच्ची को तुरंत मुंगेर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें