फुलवारीशरीफ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में चिपुरा पंचायत के चैनपुर दलित टोला के 68 वर्षीय बुजुर्ग देवनाथ रविदास चैनपुर स्थित हाईस्कूल में तिरंगा फहरायेंगे. दलित देवनाथ रविदास फुले नहीं समा रहे हैं. उनके चेहरों पर खुशी की साफ झलक रही है . वह कहते हैं कि उनका भाग्य है कि मुख्यमंत्री के समाने झंडा फहराने का मौका मिल रहा है.
Advertisement
सीएम के समक्ष तिरंगा फहरायेंगे बुजुर्ग देवनाथ
फुलवारीशरीफ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में चिपुरा पंचायत के चैनपुर दलित टोला के 68 वर्षीय बुजुर्ग देवनाथ रविदास चैनपुर स्थित हाईस्कूल में तिरंगा फहरायेंगे. दलित देवनाथ रविदास फुले नहीं समा रहे हैं. उनके चेहरों पर खुशी की साफ झलक रही है . वह कहते हैं कि उनका भाग्य […]
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचमुच में दलित समाज को इज्जत दिया है. इधर, मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सभा स्थल की ओर जानेवाली सारी सड़कें व गालियों का पक्कीकरण कराया जा रहा है. शौचालय का भी निर्माण हो रहा है. देर शाम डीएम भी तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे . इसकी कमान चिपुरा पंचायत के मुखिया सह पटना महानगर योजना समिति के उपाध्यक्ष सतीश कुमार ने संभाला है.
मुखिया सतीश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चैनपुर हाईस्कूल को टेन प्लस टू तक करने, संपतचक प्रखंड के लिए और गोपालपुर थाना के लिए अलग से भूमि उपलब्बध कराने की मांग की जायेगी .वहीं उपप्रमुख रंजित कुमार टप्पू ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने से इस क्षेत्र का विकास की गति और तेजी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement