पटना : अब आंगनबाड़ी केंद्रों का साल में दो बार सोशल ऑडिट होगा. इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने तैयारी पूरी ली है. पहला ऑडिट 20 जून व दूसरा 20 सितंबर को होगा. इसके लिए सभी केंद्रों पर दस सदस्यीय समिति का गठन होगा. विभाग के सचिव राजित पुनहानी ने इस संबंध में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को पत्र लिखा है.
उन्होंने कहा है कि ऑडिट के पहले इसकी प्रक्रिया की प्रति सभी पर्यवेक्षिकाओं, सेविकाओं, सहायिकाओं को उपलब्ध करा दें. 20 जून से पहले समिति के गठन का निर्देश देते हुए कहा है कि समेकित बाल विकास योजना के लाभार्थियों के सहयोग से ऑडिट होने पर एक स्वस्थ प्रक्रिया शुरू होगी, इससे समुदाय सशक्त भी होगा. आंगनबाड़ी केंद्रों पर बननेवाली समिति में दस सदस्य होंगे.