सूबे के पांच हजार संस्थानों के कर्मियों को नहीं मिल रहा लाभ
पटना : राज्य के पांच हजार से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपने कर्मचारियों का कर्मचारी राज्य बीमा (इएसआइ) नहीं करा रहे हैं. इस कारण कम आयवाले कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा लाभ से वंचित हैं.
गैरसरकारी क्षेत्र के 15 हजार रुपये या इससे कम मासिक आमदनीवाले करीब 1 लाख 58 हजार कर्मचारी इस दायरे में आ सक ते हैं. बिहार में निगम से अब तक करीब आठ हजार संस्थाओं ने ही निबंधन कराया है. इनमें करीब 4200 ही ऐसे हैं, जो नियमित रूप से अंशदान दे रहे हैं और इएसआइ के नियमों पर अमल कर रहे हैं.
निबंधित संस्थानों में कुछ बंद हैं और बाकी इस पर अमल नहीं कर रहे हैं. जानकार बताते हैं कि यदि ठीक से जांच हो, तो अभी राज्य में पांच हजार से ज्यादा संस्थाएं मिल सकती हैं, जो योजना के दायरे में आयेंगी. सीटू के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार में करीब 80 फीसदी नियोक्ता अपने कर्मियों को इएसआइ की सुविधा नहीं दे रहे हैं. जिन्हें इएसआइ की सुविधा है, उन्हें भी इलाज कराने में परेशानी हो रही है. इसके लिए इएसआइ को पहल करनी होगी.