Advertisement
ट्रांसपोर्टरों के ”चक्का जाम” से थमी रफ्तार
कुछ ऑटोवालों ने फायदा उठाकर डेढ़ से दोगुना तक वसूला किराया पटना : ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से मंगलवार को राजधानी के लोग परेशान रहे. पटना जंक्शन से गांधी मैदान के रूट में हड़ताल का सबसे ज्यादा असर दिखा. इस रूट पर चल रहे कुछ ऑटो को हड़ताली चालकों के विरोध का सामना करना पड़ रहा. […]
कुछ ऑटोवालों ने फायदा उठाकर डेढ़ से दोगुना तक वसूला किराया
पटना : ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से मंगलवार को राजधानी के लोग परेशान रहे. पटना जंक्शन से गांधी मैदान के रूट में हड़ताल का सबसे ज्यादा असर दिखा. इस रूट पर चल रहे कुछ ऑटो को हड़ताली चालकों के विरोध का सामना करना पड़ रहा. हड़ताल के कारण जंक्शन गोलंबर पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही.
सीट तीन की, बैठे दिखे छह-सात लोग: हड़ताल के कारण वाहनों के कम परिचालन से ऑटो में पैसेंजर सीट पर तीन की जगह चार यात्री और ड्राइविंग सीट पर तीन यात्री बैठ कर अपने गंतव्य को जाने को बेचैन दिखे. कुछ ऑटोवालों ने अवसर का फायदा उठा कर डेढ़ से दोगुना तक किराया भी बढ़ा दिया था.
अशोक राजपथ पर असर
अशोक राजपथ पर ऑटो का परिचालन पूरी तरह बाधित रहा. वहीं, इसके विपरीत बेली रोड में हड़ताल का अधिक असर नहीं दिखा. राजाबाजार, जगदेवपथ, सगुना मोड़ समेत चितकोहरा,अनिसाबाद और फुलवारी के रूट में ऑटो का परिचालन सामान्य रहा.
रिक्शावालों की चांदी : ज्यादातर प्राइवेट मिनी बसों का परिचालन
बाधित रहा. वहीं, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की नगर सेवा की बसें सामान्य रूप से आ-जा रही थीं. इनमें भी लोग गेट तक लटके दिखे. इधर, रिक्शावालों ने भी मौके का पूरा फायदा उठाया और 30-40 रुपये की जगह सौ से डेढ़ सौ रुपये तक न्यूनतम भाड़ा
मांगते देखे गये.
मंडियों में नहीं जुटे खरीदार
पटना सिटी. वाहन चालकों की हड़ताल के कारण
मंगलवार को किराना मंडी मारूफगंज, अनाज मंडी मसूरगंज व महाराजगंज,सौंदर्य प्रसाधन की मनिहारी मंडी समेत अन्य व्यापारिक मंडियों में कारोबार फीका रहा. दरअसल मामला यह था कि हड़ताल की वजह से ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन नहीं होने की स्थिति में मंडी में दूसरे जिलों के खरीदार नहीं जुट पाये. इस कारण से कारोबार ढीला रहा.
कारोबारियों ने बताया कि मंडी में स्थानीय खरीदारों के बूते महज पांच से दस फीसदी ही कारोबार हो सका. वहीं व्यापारिक वस्तुओं को मंडी से लाद कर ले जाने वाले वाहनों का भी परिचालन मंडी में नहीं हुआ. ऐसे में उम्मीद है कि बुधवार से कारोबारी फिर पटरी पर
आ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement