21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड : मंत्री मंजू वर्मा के पति व ब्रजेश ने की 17 बार फोन पर बात

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा सवालों के घेरे में हैं. बालिका गृह की 34 नाबालिग बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के साथ चंद्रशेखर वर्मा लगातार संपर्क में रहे हैं. विगत जनवरी से लेकर एक जून तक दोनों के बीच 17 […]

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा सवालों के घेरे में हैं. बालिका गृह की 34 नाबालिग बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के साथ चंद्रशेखर वर्मा लगातार संपर्क में रहे हैं. विगत जनवरी से लेकर एक जून तक दोनों के बीच 17 बार बातचीत हुई है. इस बाबत मंत्री ने सफाई दी कि राजनीतिक जीवन में रहने के कारण कोई भी उन्हें फोन कर सकता है. बकौल मंत्री, मेरे पति भी कार्यकर्ता हैं.
इसलिए वह भी फोन उठाते हैं और बात करते हैं. सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के तीन मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच की है. खुलासा हुआ कि मंजू वर्मा के पति ब्रजेश के लगातार संपर्क में रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने ब्रजेश के साथ कई बार दिल्ली यात्रा भी की थी.
सीबीआई अब उन ट्रेवल एजेंसियों से हकीकत जानेगी, जहां से टिकट बुक कराया गया होगा.उधर, चर्चा यह भी है कि सीबीआइ की एक टीम ने विगत सोमवार को मुजफ्फरपुर में ही ब्रजेश ठाकुर के ड्राइवर राजू से करीब एक घंटे तक पूछताछ की थी. राजू ने भी स्वीकार किया है कि मंजू वर्मा के पति का ब्रजेश ठाकुर से लगातार मिलना-जुलना होता था.राजू से पूछताछ में सीबीआइ को यह भी पता चला है कि विगत 2 जून को अपनी गिरफ्तारी के बाद ब्रजेश ठाकुर ने अपना मोबाइल फोन अपने किसी विश्वासपात्र को दे दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें