Advertisement
बिहारशरीफ से उखाड़ी गयी एटीएम पटना में मिली, निकाल लिये गये थे लाखों रुपये
जानीपुर के निहुरा गांव के सामने खेत में मिली एटीएम फुलवारीशरीफ : अंतर जिला बदमाशों के गिरोह ने सोमवार की देर रात्रि बिहारशरीफ के लहेरी थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर इलाके से एक्सिस बैंक की एटीएम उखाड़ ली पटना ले आये और उसके कल पुर्जे खोल कर उसमें रखे लाखों रुपये निकाल लिये. रुपये निकालने के बाद […]
जानीपुर के निहुरा गांव के सामने खेत में मिली एटीएम
फुलवारीशरीफ : अंतर जिला बदमाशों के गिरोह ने सोमवार की देर रात्रि बिहारशरीफ के लहेरी थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर इलाके से एक्सिस बैंक की एटीएम उखाड़ ली पटना ले आये और उसके कल पुर्जे खोल कर उसमें रखे लाखों रुपये निकाल लिये. रुपये निकालने के बाद एटीएम को जानीपुर थाने के निहुरा गांव के सामने खेत में फेंक कर फरार हो गये.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एटीएम को बरामद कर लिया. एटीएम मिलने की सूचना पर पुलिस में भी हड़कंप मच गया. जहां एटीएम मिली वहां स्टेब्लाइजर के साथ ही शराब की खाली बोतलें, सिगरेट के पैकेट, मिक्सचर पैकेट, ग्लास आदि भी मौके से बरामद किये गये. ऐसा लगता है कि बदमाशों ने रुपये निकालने के बाद वहां जम कर शराब भी पी और पौ फटने से पहले ही फरार हो गये.
इसकी सूचना पाकर बिहारशरीफ से तकनीकी इकाई सेल की एक टीम पहुंची और सत्यापन के बाद माना की बरामद एटीएम लहेरी थाना से उखाड़ कर ही लायी गयी थी. माना जा रहा है इस घटना को अंजाम देने में पटना और आसपास के अपराधियों की मिलीभगत हो सकती है.
सुबह ग्रामीणों को दिखी एटीएम : जानीपुर के निहुरा गांव के ग्रामीण सुबह जब शौच के लिए खेत में गये, तो देखा की एटीएम फेंकी हुई है. एटीएम के कल पुर्जे बिखरे पड़े थे.
एटीएम के खेत में फेंकी होने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी और सूचना मिलते ही जानीपुर थानेदार दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन करते हुए इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी. पुलिस ने खेतों से बरामद एटीएम के बिखरे पुर्जों को एकत्रित किया और थाने ले आयी. जांच के दौरान पता चला की बिहारशरीफ के लहेरी थाना के रामचंद्रपुर इलाके से सोमवार की रात्रि एक्सिस बैंक की एटीएम बदमाश उखाड़ कर ले भागे थे.
पटना में एटीएम बरामद होने की खबर बिहारशरीफ में मिलते ही वहां से एक तकनीकी इकाई सेल की टीम दारोगा सियाराम सिंह और मनोरंजन प्रसाद राय के नेतृत्व में पहुंची. सत्यापन के बाद पाया कि एटीएम रामचंद्रपुर से उखाड़ कर लायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement