21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा : दुकान से खींच कर गोली मार की हत्या

स्टेशन रोड स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान में काम करता था रोशन बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम फतुहा : शहर के स्टेशन रोड में शनिवार की शाम करीब चार बजे अपराधियों ने केनरा बैंक के सामने कपड़ा दुकान पर काम करने वाले एक युवक को गोली मार दी. गोली की आवाज से […]

स्टेशन रोड स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान में काम करता था रोशन
बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
फतुहा : शहर के स्टेशन रोड में शनिवार की शाम करीब चार बजे अपराधियों ने केनरा बैंक के सामने कपड़ा दुकान पर काम करने वाले एक युवक को गोली मार दी.
गोली की आवाज से वहां अफरा-तफरी मच गयी. बाइक सवार बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारने के बाद हथियार लहराते हुए फतुहा चौराहे की ओर फरार हो गये. घायल युवक को तत्काल लोगों की मदद से पीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे पीएमसीएच भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी है. मृत युवक की पहचान दरियापुर मुहल्ला निवासी बिनोद साव के 18 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है. वह स्टेशन रोड स्थित मो शमीम की रेडीमेड कपड़े की दुकान में काम करता था. जिस समय बदमाशों ने युवक को गोली मारी उस समय वह ग्राहकों को कपड़ा दिखा रहा था.
बदमाशों ने उसे दुकान से खींच कर उसके सिर में गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नंद जी प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इधर, दिनदहाड़े हुई इस वारदात से दुकानदारों में भय व्याप्त है. दुकानदारों ने अपनी दुकानों का शटर गिरा दिया. घटना के बाद देखते-देखते हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने
घटना के पीछे प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. हालांकि, प्रेम प्रसंग में मृत युवक सीधे तौर पर शामिल नहीं था. युवक अपनी मां के साथ ननिहाल दरियापुर में रहता था. तीन दिन पूर्व मृत युवक का मामा राहुल कुमार उर्फ चटनिया मुहल्ले के ही युवती को लेकर फरार हो गया था.
इस मामले में युवती के परिजनों ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. पुलिस युवक के मामा व युवती की बरामदगी के लिए उसके नाना व नानी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही रही थी कि इसी बीच बदमाशों ने रोशन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. मृत युवक के नाना-नानी और मां माया देवी की निशानदेही पर बदमाशों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
हत्या में स्थानीय अपराधी हो सकते हैं शामिल
शहर के स्टेशन रोड में शनिवार को दिनदहाड़े चार बजे जिस प्रकार से भीड़ वाले इलाके मुख्य बाजार स्टेशन रोड में बेखौफ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. उससे प्रथमदृष्टया स्थानीय अपराधियों की संलिप्तता उजागर हुई है. इसकी पुष्टि करते हुए ग्रामीण एसपी आनंद कुमार ने बताया की घटना में शामिल अपराधियों की पुलिस ने पहचान ली है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें