पटना : दो ग्रामीण बैंकों में लूट करनेवाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना भाग गया. लुटेरों में विमलेश कुमार उर्फ शशि रंजन (अरवल) व रंजीत कुमार (जहानाबाद) शामिल हैं. इनके पास से एक देसी पिस्तौल व देसी कारबाइन, चार जिंदा कारतूस तथा एक बाइक बरामद की गयी है.
इनके पास से एक लाख रुपये भी मिले हैं. विदित हो कि गिरोह ने 21 मई को सिगोड़ी थाने के चंडोस स्थित इलाहाबाद बैंक से 92 हजार, जबकि अरवल के किंजर थाने के अतौल ग्रामीण बैंक से एक लाख दो हजार की लूट हुई थी. दोनों ही घटनाओं में चार अपराधी शामिल थे. बताया जाता है कि गिरोह के सरगना मास्टर ने सभी को बैंक लूटने के लिए हायर किया था और घटना के बाद सभी के हिस्से की राशि बांट दी गयी थी. सीसीटीवी से मिली जानकारी : लूट के उद्भेदन में सीसीटीवी के वीडियो फुटेज से काफी मदद मिली.
फुटेज से अपराधियों की उम्र व कद-काठी की जानकारी मिली और वे पकड़े गये. अपराधियों से जानकारी मिली कि सभी अन्य बैंकों में भी लूट की घटना को अंजाम देते. इनके निशाने पर ग्रामीण इलाकों के बैंक थे. पुलिस ने अरवल के कुर्था थाने के मानिकपुर गांव में छापेमारी की और विमलेश कुमार उर्फ शशि रंजन को पकड़ लिया. एसएसपी मनु महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि अगर बैंक प्रबंधन सुरक्षा के मानकों को पूरा नहीं करता है, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बैंक प्रबंधन से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह के पैसे को इधर से उधर स्थानांतरित करते हैं, तो जानकारी स्थानीय पुलिस को अवश्य दें. इसके अलावा बैंक के अंदर सीसीटीवी कैमरा और पर्याप्त संख्या में हथियारबंद सुरक्षाकर्मी होने चाहिए.