पटना सिटी : बदमाशों की पिटाई से जख्मी चौक थाना क्षेत्र के नेहरू टोला निवासी मोटर मेकैनिक हरि प्रसाद की मौत शुक्रवार की रात उपचार के दौरान नर्सिग होम में हो गयी. उसकी मौत से गुस्साये लोगों ने शनिवार की दोपहर शव के साथ कैमाशिकोह के पास अशोक राजपथ को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे परिजन व मुहल्ले के लोग आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम व हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की झड़प हुई. हालांकि, बाद में थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया और पीड़ित परिवार के आश्रितों को 21 हजार 500 की सहायता राशि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत दिलायी.
शव आते ही फूटा गुस्सा
पिटाई में जख्मी 40 वर्षीय हरि प्रसाद को परिजनों ने निजी उपचार केंद्र में भरती कराया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के आते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा . आक्रोशित लोगों ने कैमाशिकोह के पास दोपहर 12 बजे के आसपास शव को सड़क पर रख जाम कर दिया. लोग पीड़ित परिवार को मुअवाजा व दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. हालांकि, ढाई घंटे के बाद थानाध्यक्ष की पहल के बाद मामला शांत हुआ.