31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

जेडी वीमेंस कॉलेज में आक्रोश पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में हॉस्टल में रह रही छात्राओं के साथ छात्रा संघ चुनाव में नियुक्त हुई छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्राओं ने बताया कि पूर्व प्राचार्या डॉ शशि सिंह के निर्देश अनुसार हॉस्टल में रह रही छात्राओं को तीन दिनों के लिए कॉलेज […]

जेडी वीमेंस कॉलेज में आक्रोश
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में हॉस्टल में रह रही छात्राओं के साथ छात्रा संघ चुनाव में नियुक्त हुई छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्राओं ने बताया कि पूर्व प्राचार्या डॉ शशि सिंह के निर्देश अनुसार हॉस्टल में रह रही छात्राओं को तीन दिनों के लिए कॉलेज से बाहर जाकर कोचिंग करने की अनुमति दी गयी थी. इसी निर्देश को मानते हुए छात्राओं ने हॉस्टल में अपना एडमिशन लिया. अब जब छात्राएं बाहर जाकर कोचिंग करना चाहती हैं, तो उन्हें बाहर जाने से रोका जा रहा है.
उन्होंने बताया कि हॉस्टल की वार्डन ने कहा कि इस तरह का कोई भी दिशा-निर्देश उन्हें नहीं मिला है. छात्राओं ने बताया कि कॉलेज की प्राचार्या डॉ पूनम ने उन्हें बाहर जाकर कोचिंग करने से रोक दिया है और पूर्व प्राचार्या द्वारा दिये निर्देश नहीं मानने की बात की. अब जो भी होगा नये सिरे से होगा.
वहीं चुनाव में चयनित छात्राओं ने अपना विरोध जताया है. उनका कहना है कि मार्च में मगध यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव हुआ था जिसके बाद गवर्नर द्वारा निर्देश दिया गया था कि उन्हें कॉलेज में एक कार्यालय दिया जाये. मार्च से अब अगस्त आ गया है लेकिन अब तक उन्हें कार्यालय के लिए रूम नहीं मिल पाया है.
पढ़ाई और रिजल्ट पर ध्यान देने की जरूरत : प्राचार्या डॉ पूनम ने कहा कि दो छात्राएं पढ़ने में हो रही परेशानी को लेकर आयी थीं. मैंने तुरंत आदेश दिया कि सभी विभाग की छात्राओं के लिए रेमिडियल क्लास शुरू की जाये. छात्राओं की जिम्मेदारी हम पर है. अगर वे बाहर कोचिंग करती हैं और उनके साथ कुछ अनहोनी हो जाती है, तो जिम्मेदारी हम पर ही आयेगी. पढ़ाई में दिक्कत होगी तो हम समाधान करेंगे.
क्या है पूरा मामला
दो दिन पहले दो छात्राओं ने प्राचार्या के पास इंग्लिश की कोचिंग बाहर जाकर करने की बात कही थी, जिसके बाद कॉलेज की प्राचार्या ने तुरंत इसका समाधान निकालते हुए कॉलेज में रेमिडियल क्लासेज सभी विषयों के लिए शुरू करने का निर्देश दिया है. वहीं गुरुवार को छात्राओं ने फिर से बाहर प्रशासनिक सेवाओं के लिए कोचिंग करने की बात की.
साथ ही उन्होंने पूर्व प्राचार्या द्वारा जारी किये गये निर्देश की भी बात बतायी. मामले में प्रॉक्टर डॉ वीणा अमृत ने छात्राओं को समझाया. बताया कि इस तरह का कोई भी दिशा निर्देश न तो उन्हें और न ही हॉस्टल सुपरिटेंडेंट को दी गयी है. अगर ऐसी कोई बात है, तो प्राचार्या से बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें