27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आठ अगस्त से शुरू होगी कैट 2018 की प्रक्रिया, आईआईएम कोलकाता ने जारी किया शेड्यूल

पटना : कॉमन एडमिशन टेस्ट यानि कैट 2018 में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया आठ अगस्त से शुरू हो जायेगी जिसे 19 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा. आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी 24 अक्तूबर से एग्जाम के अायोजित होने वाली तारीख तक अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे. कैट 2018 का आयोजन 25 नवंबर को […]

पटना : कॉमन एडमिशन टेस्ट यानि कैट 2018 में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया आठ अगस्त से शुरू हो जायेगी जिसे 19 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा.
आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी 24 अक्तूबर से एग्जाम के अायोजित होने वाली तारीख तक अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे. कैट 2018 का आयोजन 25 नवंबर को किया जायेगा जबकि परिणाम की घोषणा जनवरी 2019 के दूसरे सप्ताह में की जा सकती है. कैट 2018 का आयोजन इस बार आईआईएम कोलकाता द्वारा किया जा रहा है और संस्थान द्वारा इस परीक्षा के शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in पर जारी कर दिया गया है.
बता दें कि नेशनल लेवल पर आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित परीक्षा के द्वारा देश के बीस आईआईएम संस्थानों के साथ ही करीब सौ अन्य बिजनेस स्कूल्स में मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के लिए एडमिशन मिलता है.
तीन घंटे की होगी परीक्षा : कैट 2018 में परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी. इसमें तीन खंड होंगे और प्रत्येक खंड में 60 मिनट का समय निर्धारित होगा.
इसमें पहले खंड में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, दूसरे खंड में डीआईएलआर तथा तीसरे में वर्बल एप्टीट्यूड एंड रीडिंग कंप्रीहेंसन के पेपर होंगे. इसमें 70 प्रतिशत मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न होंगे, जिनमें 1/3 निगेटिव नंबर का प्रावधान होगा. जबकि 30 प्रतिशत प्रश्न नॉन मल्टीपल च्वॉइस होंगे यानि इन प्रश्नाें के आंसर को छात्रों द्वारा भरना होगा. इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा.
परीक्षा केंद्रों की बढ़ी है संख्या : कैट परीक्षा को इस बार देश के 147 शहरों में आयोजित किया जायेगा. परीक्षा को 2016 में देश के 135 तथा 2017 में 140 शहरों में आयोजित किया गया था. इस बार परीक्षा में दो नये राज्यों मिजोरम व नागालैंड को भी शामिल किया गया है. बिहार में इस परीक्षा के लिए पटना, गया, पूर्णिया, दरभंगा और औरंगाबाद में सेंटर बनाये जा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के वक्त देनी होगी जानकारी
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते वक्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता के आधार पर चार परीक्षा केंद्रों का विकल्प देना होगा. इससे अभ्यर्थी को यह लाभ होगा कि वह अपने आस पास के शहरों को परीक्षा केंद्रों के रूप में चुन सकते हैं.
यदि इन परीक्षा केंद्रों पर क्षमता से ज्यादा प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया तो परीक्षा केंद्रों का निर्धारण दूरी के अनुसार होगा. आईआईएम कोलकाता द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों का चयन करते वक्त पूरी सावधानी बरतें क्योंकि एक बार सेंटर अलॉट हो जाने के बाद किसी भी सूरत में इसमें बदलाव नहीं होगा. इस परीक्षा के द्वारा देश के बीस आईआईएम की करीब चार हजार सीटों पर नामांकन मिलेगा. ज्ञात हो कि आईआईएम में छात्रों को सीट का कंफर्मेशन परिणाम के जारी होने के बाद दी जाती है और हर आईआईएम अपना अलग-अलग सीट जारी करता है.
विदेशी संस्थान भी एक्सेप्ट करेंगे स्कोर : हालांकि यह नेशनल लेवल का एग्जाम है लेकिन इसके स्कोर को कुछ विदेशी संस्थानों द्वारा भी एक्सेप्ट किया जाता है. पिछले साल से सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी कैट के स्कोर को एक्सेप्ट कर रही है. इसके अलावा इस बार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय भी एमबीए प्रोग्राम के लिए इसके स्कोर को एक्सेप्ट करेगा. यह प्रोग्राम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड आंत्रप्रिन्योरशिप द्वारा संचालित किया जायेगा.
कैट एग्जाम के लिए किसी भी छात्र में एक्सट्रा ऑर्डिनरी इंटेलीजेंसी की जरूरत नहीं है. इसके लिए प्रॉपर प्लानिंग व सहनशीलता जरूरी है. छात्र अगर वर्क ऑन बेसिक, अपने कमजाेरी व मजबूती पर ध्यान, टाइम मैनेजमेंट, एक्यूरेसी, ऑनलाइन मॉक प्रैक्टिस सेट तथा प्रश्नों के चयन पर ध्यान दे तो यह परसेंटाइल बढ़ाने में सहायक होता है.
—बिष्णुशंकर प्रसाद, एक्सपर्ट
इस बार हुए हैं बदलाव
कैट 2018 में इस बार कुछ बदलाव भी हो सकते हैं. पिछले साल की जेनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क को 1800 रुपये थे, जिसे इस साल बढ़ा कर 1900 रुपये किया जा सकता है. जबकि एसटी, एसटी व पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के छात्रों के लिए फीस में 50 रुपये की वृद्धि हो सकती है. इन वर्गों के लिए पहले यह फीस 900 रुपये थी. इसके अलावा आईआईएम कोलकाता अक्तूबर माह में वेबसाइट पर ट्यूटोरियल अपलोड करेगा. जिसमें परीक्षा व परीक्षा पैटर्न के फॉर्मेट की जानकारी रहेगी. आंसर-की को परिणाम जारी होने से पहले दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा.
रखें ध्यान
कैट के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक हाेना चाहिए. एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए पांच प्रतिशत की छूट रहेगी.
अभ्यर्थियों को प्रत्येक खंड में सवालों के जवाब देने के लिए एक घंटे का वक्त मिलेगा. अभ्यर्थी को किसी सेक्शन में सवालों के जवाब देने के दौरान एक सेक्शन से दूसरे में स्विच करने की अनुमति नहीं रहेगी.
हेल्पलाइन नंबर जारी
कैट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी मिल सके, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 18002663549 व cathelpdesk@iimcat.ac.in को जारी किया गया है. कैट में शामिल होने वाले अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन तरीके से ही अपना आवेदन कर सकते हैं. ज्ञात हो कि पिछले छह सालों में यह पहला मौका है जब पुराने आईआईएम में से एक आईआईएम कोलकाता इस एग्जाम को आयोजित कर रहा है. 2013 तक इस एग्जाम को 15-20 दिनों तक आयोजित किया जाता था, जबसे ऑनलाइन एग्जाम शुरू हुआ है तबसे यह समय काफी घट कर एक दिन में सीमित हो गया है. 2014 से अब तक इस एग्जाम का आयोजन सिंगल डे तथा दो शिफ्टों में हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें