आरा: बिहार के भोजपुर जिले में आरा नगर थाना क्षेत्र में गोपाली चौक के पास 10 अज्ञात सशस्त्र अपराधियों ने एक आभूषण दुकान पर आज दिन दहाड़े हमला कर कारीगरों से करीब 15 लाख रुपये मूल्य का आधा किलोग्राम सोना लूट लिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक ज्वेलरी दुकान पर 10 सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोलकर अरुण कुमार और पिंटू नामक दो कारीगरों को बंधक बनाकर उनसे करीब 15 लाख रुपये मूल्य का आधा किलो सोना लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों की एक स्पेशल टीम बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गये सोने की बरामदगी के लिए छापेमारी चल रही है.