Advertisement
पटना : सीजन की पहली झमाझम बारिश में तैरता शहर
बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे तो शहर में लोगों को मिली गर्मी से राहत पटना : आखिरकार मॉनसून की पहली झमाझम बारिश गुरुवार को हुई. यह बारिश किसानों के लिए अमृत और शहर के लिये राहत भरी रही. दिन में साढ़े 12 बजे से बारिश की शुरुआत हुई. बारिश शाम तीन बजे तक […]
बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे तो शहर में लोगों को मिली गर्मी से राहत
पटना : आखिरकार मॉनसून की पहली झमाझम बारिश गुरुवार को हुई. यह बारिश किसानों के लिए अमृत और शहर के लिये राहत भरी रही. दिन में साढ़े 12 बजे से बारिश की शुरुआत हुई.
बारिश शाम तीन बजे तक कभी तेज तो कभी कम होकर होती रही. अच्छी बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. बारिश के दौरान बही ठंडी हवा ने मौसम को और खुशगवार बना दिया. बारिश के दौरान शहर में कई जगहों पर उल्लास में डूबे बच्चे नहाते दिखाई दिये. मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार की दोपहर 21.8 एमएम तक बारिश हुई है. वहीं बुधवार-गुरुवार की रात में भी लगभग 4.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी थी.
कुल मिला कर बीते 24 घंटे में 26.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. अभी तक मॉनसून का रिकॉर्ड देखें, तो पूरे सीजन के दौरान गुरुवार को सबसे अधिक बारिश हुई है. इससे पहले अब तक जुलाई माह में कभी मध्यम बारिश नहीं हुई.
31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान : गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम था. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम केंद्र की मानें, तो दो-तीन दिनों तक अगर लगातार बारिश हुई, तो न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. इससे सुबह व शाम का मौसम और सुहावना हो जायेगा. अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है.
किसानों को राहत : पटना जिले में चहुंओर गुरुवार को हुई बारिश से किसान बेहद खुश हैं. अब उनकी खेती-बारी की गतिविधियां तेज हो जायेंगी. जानकारों के मुताबिक खरीफ की बोवनी अब शुरू हो जायेगी. जिन किसानों को अभी भी धान रोपना है, उनके लिए आंशिक संभावनाएं जग गयी हैं. फिलहाल जून और आज से पहले तक जुलाई का महीना तकरीबन पूरी तरह सूखा जाने के बाद हुई इस बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है.
जेपी गोलंबर के पास बन गया ताल
नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान के समीप स्थित जेपी गोलंबर, सरिस्ताबाद, जनता रोड, सहदेव महतो मार्ग आदि सड़कों पर बारिश की पानी जम गया. जेपी गोलंबर के समीप बारिश की पानी से तालाब जैसा नजारा दिखने लगा.
हालांकि, बारिश के दौरान ही कर्मियों की तैनात की गयी, जो जाम नाले को दुरुस्त करने लगे. इससे बारिश खत्म होते ही डाकबंगला चौराहा, सहदेव महतो मार्ग और गांधी मैदान इलाके से पानी निकासी कर ली गयी. लेकिन, सरिस्ताबाद, जनता रोड आदि इलाकों में जलजमाव की समस्या से लोग जूझने लगे.
केवल एक इंच बारिश ने ही खोल दी व्यवस्थाओं की पोल
राजधानी में बुधवार की रात से गुरुवार की शाम तक चौबीस घंटे (विशेषकर गुरुवार को हुई तीन घंटे) में करीब 25 मिलीमीटर से कुछ अधिक बारिश दर्ज की गयी. इसमें निगम की व्यवस्थाओं की पोल खुल गयी. शहर में ड्रेनेज सिस्टम बेमतलब साबित हुआ. खासतौर पर गुरुवार की दोपहर हुई बारिश के चलते शहर में कई जगह अच्छा खासा जल जमाव देखा गया.
यह जल जमाव उन इलाकों में हुआ, जहां हाल ही में नाला उड़ाही और सीवेज लाइनें साफ करने का दावा किया गया था. हालांकि, बारिश शुरू होते ही निगम क्षेत्र के सभी संप हाउस चालू कर दिये गये थे, ताकि पानी को जल्दी से जल्दी शहर से निकाला जा सके. नगर आयुक्त, दो उप नगर आयुक्त, चारों कार्यपालक अभियंताओं और चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों की टीम ने जलजमाव वाले इलाके में भ्रमण भी किया. इसके चलते कुछ इलाकों से देर रात्रि तक पानी निकासी कर ली गयी, लेकिन शहर के दर्जनों इलाकों में जलजमाव की समस्या अभी भी बनी हुई है.
पेश है रिपोर्ट
स्टेशन गोलंबर से वीणा सिनेमा तक जलजमाव
झमाझम बारिश शुरू होते स्टेशन गोलंबर से लेकर वीणा सिनेमा हॉल तक जलजमाव की भयंकर समस्या बन गयी. शाम के पांच बजे तक सड़क पर बारिश की पानी जमा रहा. पैदल आने-जाने वाले लोग एक फुट से अधिक के जल जमाव से आये और गये. हालांकि, पांच बजे तक यहां पानी निकासी कर ली गयी. इससे सिर्फ गोलंबर के चारों ओर हल्का पानी जमा था.
लंगर टोली में तीन फुट जमा पानी
बांकीपुर अंचल में 80 से 90 प्रतिशत नाला उड़ाही का दावा किया जा रहा था, लेकिन बारिश शुरू होते ही अंचल क्षेत्र के लंगर टोली, ठाकुरबाड़ी रोड, बिड़ला मंदिर रोड, जनक किशोर रोड, बुद्ध मूर्ति, पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर आदि इलाकों में जलजमाव की समस्या बन गयी. लंगर टोली इलाके में सड़कों पर तीन फुट से अधिक पानी भर गया. देर रात तक समस्या जस की तस बनी रही. शाम में सड़क से आने-जाने वाले मजबूरन रिक्शा से आ और जा रहे थे .
बांकीपुर अंचल क्षेत्र के संदलपुर, महावीर कॉलोनी और बाजार समिति इलाकें में जलजमाव की समस्या बन गयी. वहीं, कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के चांदमारी रोड, इंदिरा नगर, संजय गांधी नगर, बस स्टैंड रोड, राम नगर रोड, हाउसिंग कॉलोनी, योगीपुर आदि इलाकों में जलजमाव की समस्या बन गयी. इन सभी इलाकों में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी, जिससे देर रात्रि तक इलाकों में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हो रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement