Advertisement
सनकी की तलाश में छापेमारी जारी, फुफेरे भाई से पूछताछ
मां और बेटी को गोली मार कर जख्मी करने का मामला पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र में नालंदा मेडिकल कॉलेज के सामने दाउद बिगहा में शुक्रवार को सनकी की ओर से मां अनिता देवी व बेटी रिया को गोली मार जख्मी करने वाले सनकी संजीव की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. […]
मां और बेटी को गोली मार कर जख्मी करने का मामला
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र में नालंदा मेडिकल कॉलेज के सामने दाउद बिगहा में शुक्रवार को सनकी की ओर से मां अनिता देवी व बेटी रिया को गोली मार जख्मी करने वाले सनकी संजीव की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
पुलिस ने बताया कि सनकी संजीव ने घटना को अंजाम देने के बाद रूपसपुर स्थित रिश्तेदार फुफेरा भाई ब्रजेश के यहां गया, जहां से दस हजार रुपये लेकर तेजी से निकल गया. उसने परिजनों को वारदात की जानकारी भी नहीं दी.
पुलिस की मानें तो ब्रजेश से भी घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी पुलिस ने पूछताछ में ली. हालांकि पुलिस गिरफ्त में आये दोस्त गौरव उर्फ सोनू ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. अनुसंधान प्रभावित नहीं हो, इस वजह से पुलिस खुल कर अभी कुछ नहीं बता रही है. पुलिस ने बताया कि संजीव के परिजनों से भी पूछताछ की गयी है. उसके मोबाइल के लोकेशन के आधार भी तलाश की जा रही है.
इधर जख्मी मां बेटी का उपचार निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि आरोपित संजीव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि पकड़ा गया गौरव कुर्जी कोठिया मुहल्ला का रहने वाला है, जो इवेंट मैनेजर का काम करता है. वह भी संजीव के साथ रिया के घर आता-जाता था. एक माह पहले भी संजीव रिया के घर आया था.
जहां मां-बेटी से संजीव का झगड़ा हुआ था. थानाध्यक्ष की मानें तो शराब पीने के मामले में संजीव पहले भी जेल जा चुका है. वह आईपीएल की सट्टेबाजी का काम भी करता था, जिसमें पंद्रह से बीस लाख रुपये वह गंवा चुका है. फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement