Advertisement
गांव के बीच से हटाएं पोल और हाई टेंशन तार
ग्रामीण कर रहे हैं विद्युत विभाग से मांग अनशनकारियों से मिले पूर्व मंत्री व अन्य बिहटा : प्रखंड के डुमरी गांव स्थित निर्माणाधीन पावर ग्रिड के हाई टेंशन तार और पोल को गांव के चारों ओर से ले जाने के विरोध में ग्रामीणों का दूसरे दिन रविवार को भी अनशन जारी रहा. अनशनकारी अपनी मांगों […]
ग्रामीण कर रहे हैं विद्युत विभाग से मांग
अनशनकारियों से मिले पूर्व मंत्री व अन्य
बिहटा : प्रखंड के डुमरी गांव स्थित निर्माणाधीन पावर ग्रिड के हाई टेंशन तार और पोल को गांव के चारों ओर से ले जाने के विरोध में ग्रामीणों का दूसरे दिन रविवार को भी अनशन जारी रहा. अनशनकारी अपनी मांगों को लेकर डटे हैं. वे डुमरी गांव के चारों ओर लगाये जा रहे हाई टेंशन तार व पोल को अविलंब हटाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, बिहटा अंचलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा अनशकारियों से मिलकर उनकी मांगों से अवगत हुए.
उन्होंने गांव में चल रहे निर्माण कार्य स्थलों को देखा. साथ ही सीओ ने अनशनकारियों को वरीय पदाधिकारियों को सूचना देकर समस्याओं को जल्द- से- जल्द दूर करने का भरोसा दिया. सीओ के आश्वासन के बाद भी ग्रामीणों ने अपना अनशन जारी रखा. अनशनकारियों में से उपमुखिया मनोज कुमार समेत तीन लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. सूचना के बाद डॉक्टर कृष्ण कुमार ने अनशन स्थल पर पहुंचकर तीनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की.
हालत खराब देखकर डॉक्टर ने तीनों को इलाज के लिए बिहटा अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने तीनों अनशनकारियों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी है. इधर, शाम को पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, जाप नेता रजनीश तिवारी, बीएसपी नेता मुन्ना कुशवाहा आदि ने अनशकारियों से मुलाकात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement