पटना: ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में निजी स्कूल के आठवीं के छात्र दीपक की मौत हो गयी, जबकि उसका बड़ा भाई सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना शास्त्री नगर थाने के केसरी नगर में हुई.
इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी और दस लाख मुआवजे की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक हंगामा करते रहे. इससे इलाके में यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. घटनास्थल के इर्द-गिर्द रास्तों पर बांस-बल्ले लगा कर जाम कर दिया गया था. पुलिस ने समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. दीपक व सोनू सहोदर भाई हैं. इनके पिता अनुज चौरसिया पेंटिंग का व्यवसाय करते हैं. ये लोग मूल रूप से नालंदा के राजगीर के निवासी हैं और पटना में टेक्स्ट बुक कॉलोनी (बाबा चौक) में किराये का मकान लेकर रहते हैं. घायल सोनू की पटेल नगर बाबा चौक पर किराना की दुकान है. दीपक केसरी नगर में ही स्थित ग्रीन फिल्ड कॉन्वेंट स्कूल का छात्र था. एक अन्य भाई निजी कंपनी में काम करता है. मृतक मंझला भाई था.
बुआ के घर से लौट रहे थे : सोनू व दीपक कैलिबर बाइक (बीआर 33 ए 1665) से राजीव नगर के जयप्रकाश नगर स्थित अपनी बुआ के घर से लौट रहे थे. सोनू बाइक चला रहा था, जबकि दीपक पीछे की सीट पर बैठा था. शास्त्री नगर थाने के केसरी नगर में बुद्ध कल्याणी परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने राबिस लदे ट्रैक्टर (बीआर 01 जीबी 2575) के डाले में सोनू ने बाइक से टक्कर मार दी. सोनू का सिर टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दीपक बाइक से गिरने के बाद ट्रैक्टर के चक्का के अंदर चला गया और वह कुचला गया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
मचा कोहराम : सड़क दुर्घटना की जानकारी जैसे ही पिता अनुज चौरसिया व मां अनिता देवी को मिली, दोनों की हालत खराब हो गयी. वे लोग दौड़ते-दौड़ते घटनास्थल पर पहुंचे और जब अपने बेटे का शव देखा, तो सन्न रह गये. मां अनिता देवी लगातार रोते जा रही थी. यह दृश्य देख कर आसपास के लोगों को भी दिल भर गया और आंखों से आंसू निकल पड़े. सुबह में उसके पिता अनुज चौरसिया ने दोनों को घर से निकलने को मना किया था, लेकिन वे नहीं माने.