पटना: जिला अधिवक्ता संघ पटना का द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को होगा. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर दोपहर तीन बजे तक चलेगा. मतदान के लिए अधिवक्ताओं को संघ के पहचान पत्र के साथ निर्वाचन आयोग का पहचान पत्र या पैन कार्ड दिखाना पड़ेगा.
रिटर्निग ऑफिसर रामाकांत प्रसाद सिंह ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान के लिए वासुदेव कक्ष में छह बूथ बनाये गये हैं. मतदान के लिए हर बूथ पर पांच अधिकारी रहेंगे तथा 10 ऑब्जर्वर नियुक्ति किये गये हैं.
संघ के अध्यक्ष पद के लिए छह, उपाध्यक्ष पद के लिए सात और महासचिव पद के लिए आठ अधिवक्ता चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें संघ के पूर्व पदाधिकारी भी शामिल हैं. अध्यक्ष के लिए एक, उपाध्यक्ष के लिए तीन,महासचिव पद के लिए एक और कार्यकारिणी में आठ सदस्यों का चुनाव होगा. मतों की गणना 31 मई को होगी. मतदाता सूची में 1844 अधिवक्ता मतदान के लिए सूचीबद्ध किये गये हैं. अधिवक्ता न्यायिक कार्य करते हुए मतदान करेंगे.