28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सड़कों के निर्माण को केंद्र ने मंजूर किये 457.36 करोड़

पटना : पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार में तीन सड़कों के निर्माण के लिए सेंट्रल रोड फंड से 457.36 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इन सड़कों का निर्माण कार्य 24 माह में पूरा होगा. मंत्री ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी ने […]

पटना : पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार में तीन सड़कों के निर्माण के लिए सेंट्रल रोड फंड से 457.36 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
इन सड़कों का निर्माण कार्य 24 माह में पूरा होगा. मंत्री ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी ने राशि की स्वीकृति का पत्र भेज दिया है. इससे एक ओर जहां दक्षिण बिहार में ग्रैंड ट्रंक रोड से सड़क जुड़ेगी, वहीं मध्य बिहार में भविष्य की विकास योजनाओं को लाभ पहुंचेगा.
बैरिया में बन रहे अंतरराज्यीय बस अड्डे के कारण जाम से मिलेगी निजात : पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि स्वीकृत योजना के मुताबिक रोहतास जिले में सुअरा से कुमहु तक लगभग साढ़े पांच किमी फोर लेन कार्य के लिए 57.037 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. इससे रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम जीटी रोड से जुड़ जायेगा. इसी प्रकार पटना जिले में सादिकपुुर-पभेड़ा-मसौढ़ी में 38 किमी लंबाई तक फोर लेन कार्य के लिए 400.328 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. केंद्र सरकार ने इसे दो भागों में बांटा है. पहला भाग सादिकपुर-पभेेड़ा-मसौढ़ी रोड चार लेन साढ़े 16 किमी का है. इसके लिए 175.351 करोड़ की मंजूरी मिली है.
इसकी अगली कड़ी में 22.20 किमी चार लेन कार्य के लिए 224.977 करोड़ की मंजूरी मिली है. इस सड़क के बनने से दक्षिण पटना में अगमकुआं के पास पहाड़ी से लेकर मसौढ़ी तक फोर लेन का निर्माण और पहाड़ी से सटे बैरिया बस्ती में बनने वाले अंतरराज्यीय बस अड्डा के कारण यातायात में सुगमता मिलेगी. अभी पहाड़ी से लेकर मसौढ़ी तक सड़क जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं, जिससे राहत मिलेगी.
पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि पिछले माह बिहार में सड़कों के उन्नयन और विकास से संबंधित विविध योजनाओं पर केंद्रीय मंत्री गडकरी से लंबी बातचीत हुई थी. दो माह में ही प्रस्तावित योजनाओं की मंजूरी बताता है कि डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों की गति कितनी तेज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें