Advertisement
जल संसाधन विभाग के ड्राइवर के घर डाका
गृहस्वामी, उसकी पत्नी, बेटे व बहू को रॉड से पीटा बांस के सहारे छत के रास्ते घर में घुसे डकैत दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के नरगदा में मंगलवार की देर रात जल संसाधन विभाग के ड्राइवर सत्येंद्र प्रसाद सिंह के घर डकैतों ने धावा बोल कर नकद व जेवरात समेत लाखों की संपत्ति लूट […]
गृहस्वामी, उसकी पत्नी, बेटे व बहू को रॉड से पीटा
बांस के सहारे छत के रास्ते घर में घुसे डकैत
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के नरगदा में मंगलवार की देर रात जल संसाधन विभाग के ड्राइवर सत्येंद्र प्रसाद सिंह के घर डकैतों ने धावा बोल कर नकद व जेवरात समेत लाखों की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर डकैतों ने सत्येंद्र प्रसाद, उनकी पत्नी रीता देवी , पुत्र प्रदीप पटेल व पुत्रवधू सोनी को रॉड व डंडे से पीट-पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी पति-पत्नी , पुत्र व बहू को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया, पर परिजनों ने सभी को राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया . जख्मी सत्येंद्र व उनकी पत्नी रीता देवी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. खबर लिखे जाने तक दोनों को होश नहीं आया था. डकैतों ने सत्येंद्र के पड़ोसी विनोद कुमार सिन्हा व सुनील सिन्हा के घरों को बाहर से बंद कर दिया था.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर रात्रि करीब डेढ़ बजे आधा दर्जन से अधिक संख्या में डकैत बांस की सीढ़ी के सहारे सत्येंद्र प्रसाद के घर में छत के रास्ते घुस आये. डकैत पहले सत्येंद्र के कमरे में घुसे. डकैतों कमरे में घुसते ही सत्येंद्र व उनकी पत्नी के सिर पर रॉड व डंडे से वार कर लहूलुहान कर अचेत कर दिया.
डकैतों ने कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ कर जेवरात व नकद समेत कीमती सामान लूट लिये. डकैतों ने पुत्र प्रदीप पटेल के कमरे में घुस कर पहले प्रदीप व उसकी पत्नी सोनी के सिर पर डंडे से वार कर जख्मी कर दिया.
डकैतों ने उसके कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ कर जेवरात व नकद समेत कीमती सामान लूट लिये. साथ ही सोनी के गले से सोने की चेन छीन ली. इसके बाद डकैत लूटपाट कर आराम से फरार हो गये. छत पर सत्येंद्र के छोटा पुत्र अमित सोया हुआ था . घटना की जानकारी उसको बाद में हुई.
डकैतों के जाने के बाद जख्मी प्रदीप ने मोबाइल फोन से पड़ोसी सुनील सिन्हा और अपने बहनोई को फोन कर घटना की सूचना दी. बहनोई आये तो दरवाजा खोल कर जख्मी सत्येंद्र व उनकी पत्नी व पुत्र व पुत्रवधू को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement