31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : डिजिटल एक्सरे नहीं होने पर कर्मियों से भिड़े मरीज

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन में स्थित रेडियोलॉजी विभाग में डिजिटल रेडियोग्राफी एक्सरे मशीन का लाभ नहीं मिलने पर बुधवार को मरीजों की कर्मियों से भिड़ंत हो गयी. हंगामे पर उतरे मरीजों को बाद में समझा-बुझा कर कर्मियों ने शांत कराया. दरअसल मामला यह है कि विभाग में […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन में स्थित रेडियोलॉजी विभाग में डिजिटल रेडियोग्राफी एक्सरे मशीन का लाभ नहीं मिलने पर बुधवार को मरीजों की कर्मियों से भिड़ंत हो गयी.
हंगामे पर उतरे मरीजों को बाद में समझा-बुझा कर कर्मियों ने शांत कराया. दरअसल मामला यह है कि विभाग में लगी डिजिटल रेडियोग्राफी एक्सरे मशीन बीते 28 जून से खराब है.
मशीन की खराबी को दूर करने के लिए विभागाध्यक्ष डॉ उमाकांत प्रसाद सिंह ने कंपनी व अस्पताल के अधीक्षक को लिखा है, लेकिन 22 दिन बीत जाने के बाद भी खराब डिजिटल रेडियोग्राफी एक्सरे मशीन नहीं बन पायी है.
नतीजतन डिजिटल एक्सरे कराने आये मरीजों को निराश लौटना पड़ता है. बुधवार को एक्सरे कराने आये मरीजों ने कर्मियों पर टालमटोल करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
हालांकि, विभाग में लगी सीआर कंप्यूटर रेडियोग्राफी मशीन से मरीजों का एक्सरे किया जा रहा है. बुधवार को भी इस मशीन से लगभग 150 मरीजों का एक्सरे किया गया. डिजिटल एक्सरे की सेवा बाधित है. इधर,रेडियोलॉजी विभाग में महज दो अल्ट्रासाउंड मशीनों का इस्तेमाल मरीजों के लिए किया गया. इस कारण यहां पर मरीजों की भीड़ बढ़ गयी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी.
विभागाध्यक्ष ने बताया कि विभाग में चार अल्ट्रासांउड मशीन हैं. एक खराब है. तीन से कार्य कराया जा रहा है. कर्मियों की मानें तो डॉक्टर के नहीं रहने की स्थिति में महज दो मशीनों से कार्य कराया गया. इस वजह से मरीजों की भीड़ बढ़ गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें