21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की बेहतरी को सरकार तत्पर : राज्यपाल

गंगा किनारे जैविक खेती से किसानों की बढ़ेगी आय खुसरुपुर : बिहार में किसानों के बेहतरी के लिए सरकार काम कर रही है. आजादी के बाद पहली बार भारत सरकार ने किसानों के लिए डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य का निर्णय ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि रोडमैप से किसानों को फायदा हो रहा है. […]

गंगा किनारे जैविक खेती से किसानों की बढ़ेगी आय
खुसरुपुर : बिहार में किसानों के बेहतरी के लिए सरकार काम कर रही है. आजादी के बाद पहली बार भारत सरकार ने किसानों के लिए डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य का निर्णय ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि रोडमैप से किसानों को फायदा हो रहा है. उक्त बातें बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रखंड के चौंड़ा में आयोजित किसान परिचर्चा एवं सम्मान समारोह में कहीउन्होंने बिहार सरकार की गंगा किनारे जैविक खेती शुरू किये जाने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी.
राज्यपाल ने कहा कि सूबे में शिक्षा की बदहाल स्थिति बदलने के लिए वे लगातार कोशिश कर रहे हैं जिसके अच्छे परिणाम भी देखने को भी मिल रहे हैं. किसी भी हालत में शिक्षा जगत में जालसाजी नहीं चलने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए एक हजार रुपये प्रतिदिन के पगार पर शिक्षक रखने का आदेश दिया है. पहले ऐसे शिक्षकों को प्रतिदिन ढाई सौ रुपये दिये जाते थे.
उन्होंने कहा कि सूबे में पटना विश्वविद्यालय को पूरब का ऑक्सफोर्ड माना जाता था, लेकिन इसकी भी स्थिति चिंताजनक थी. उन्होंने कहा कि बिहार में आने के बाद पता चला कि विगत पैंतीस वर्ष से पीयू में छात्रसंघ का चुनाव नहीं हुआ है. मैंने विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव का आदेश दिया और प्रशासन की सख्ती से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. राज्यपाल ने कहा कि एक सप्ताह के बाद बीएड इंट्रेंस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा.
समारोह को स्थानीय विधायक रणविजय सिंह,पशुपालन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने संबोधित किया. मंच का संचालन कर्नल (रिटायर्ड) आरएस नेहरा ने की. मौके पर प्रभानंद राय (सहरसा), निरंजन सिंह, उत्तम सिंह बालियान, नत्थू सिंह डागर, रामकुमार सोलंकी, यदुबीर सिंह व विष्णु नारायण चौबे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें