Advertisement
बिहार राज्य संयुक्त बीएड एंट्रेंस टेस्ट: छात्रों को पहननी होगी हाफ शर्ट, सेंटर पर लगे होंगे जैमर
पटना : बिहार राज्य संयुक्त बीएड एंट्रेंस टेस्ट रविवार को सूबे के 122 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. कुल 90,305 छात्रों के लिए 10 जिलों में सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा को लेकर काफी सख्त सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है. इसके अतिरिक्त पेपर लीक या किसी […]
पटना : बिहार राज्य संयुक्त बीएड एंट्रेंस टेस्ट रविवार को सूबे के 122 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. कुल 90,305 छात्रों के लिए 10 जिलों में सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा को लेकर काफी सख्त सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है. इसके अतिरिक्त पेपर लीक या किसी भी तरह के कदाचार से निबटने के लिए कई नियम बनाये गये हैं.
छात्रों को हाफ शर्ट पहन कर जाना है. चप्पल पहननी है. घड़ी नहीं पहननी है. सेंटर पर जैमर लगे हैं. वैसे मोबाइल, बैग आदि कुछ भी भीतर ले जाने की इजाजत नहीं होगी. बायोमीट्रिक अटेंडेंस से छात्रों को गुजरना होगा. कदाचार रोकने के लिए कई व्यवस्थाएं की गयी हैं.
सुबह आठ बजे पहुंचें केंद्र पर : परीक्षा के नोडल ऑफिसर व एनओयू के रजिस्ट्रार एसपी सिन्हा ने बताया कि छात्र अपने निर्धारित केद्रों पर सुबह आठ बजे परीक्षा के लिए पहुंचें. परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे के बीच होगी. परीक्षा को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. छात्र को पोस्टकार्ड साइज फोटो साथ में लानी है, जो फॉर्म भरते समय दी गयी थी. वहीं पूरी चेकिंग के बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जायेगा.
किस जिले में कितने सेंटर
आरा में 3973 छात्रों के लिए पांच केंद्र, भागलपुर में 5173 छात्रों के लिए 8 केंद्र, छपरा में 3293 छात्रों के लिए 6 केंद्र, दरभंगा में 10934 छात्रों के लिए 20, मधेपुरा में 3748 छात्रों के लिए 11, मुंगेर में 2782 छात्रों के लिए 5, मुजफ्फरपुर में 8904 छात्रों के लिए 11, पूर्णिया में 4979 छात्रों के लिए 8 तथा पटना में सबसे अधिक 35911 छात्रों के लिए 56 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement