Advertisement
पटना : गोलीबारी के बाद समसपुर पुलिस छावनी में हुआ तब्दील
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के भैंसानी टोला में दहेज के लिए बेटी को जहर देकर मारने की शिकायत मृतका के पिता ने दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति व सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थानाध्यक्ष […]
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के भैंसानी टोला में दहेज के लिए बेटी को जहर देकर मारने की शिकायत मृतका के पिता ने दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति व सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थानाध्यक्ष प्रेम कुमार चौहान ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले में आरोपित पति, ससुर व सास की गिरफ्तारी हुई है, जबकि भैंसुर व गोतनी के मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है. घटना के संबंध में अरफाबाद कॉलोनी, नहर रोड (आलमगंज थाना) निवासी मृतका के पिता नारायण साव ने बताया कि 22 वर्षीया पुत्री पूजा की ससुराल में हत्या कर दी गयी.
बीते गुरुवार की रात पड़ोसी ने उन्हें घटना की जानकारी दी. इसके बाद जब बेटी के ससुराल गये, तो देखा कि दरवाजा बंद है. अंदर नहीं जाने दिया. दरवाजा खुलाने की चेष्टा की तो ससुराल वाले झगड़ा- झंझट पर उतर आये. इसके बाद किसी जगह घर के अंदर गये, तो देखा कि बेटी के शरीर पर चोट के निशान हैं और उसका शव पड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को जहर देकर मार दिया गया क्योंकि ससुराल के लोग चार लाख रुपये की डिमांड करते थे. उन्होंने कहा कि इससे उन्होंने इन्कार कर दिया था क्योंकि वे ठेला चला कर जीवनयापन करते हैं. इतनी राशि नहीं दे पायेंगे. तब तीन दिन पहले ही परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी थी.
एक माह पहले बनी थी मां
पूजा को एक माह का बेटा भी है. पीड़ित पिता ने इस संबंध में मालसलामी थाना में मामला दर्ज कराते हुए पति व सास-ससुर के साथ भैंसुर अमित साव व उसकी पत्नी को भी आरोपित किया. परिजनों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement