Advertisement
मगध महिला कॉलेज में पहला विदेशी नामांकन
पिछले चार वर्षों से भारत में ही रह रहीं हैं एमिलिया पटना : मगध महिला कॉलेज के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि कोई विदेशी छात्रा यहां पर पढ़ाई करने जा रही है. यह विदेशी छात्रा एमिलिया बेनेगुई यूरोप के रोमानिया शहर की रहने वाली हैं. एमिलिया बेनेगुई मगध महिला कॉलेज […]
पिछले चार वर्षों से भारत में ही रह रहीं हैं एमिलिया
पटना : मगध महिला कॉलेज के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि कोई विदेशी छात्रा यहां पर पढ़ाई करने जा रही है. यह विदेशी छात्रा एमिलिया बेनेगुई यूरोप के रोमानिया शहर की रहने वाली हैं. एमिलिया बेनेगुई मगध महिला कॉलेज से साइकोलॉजी से पीजी करने वाली हैं.
एमिलिया भारत में पिछले चार साल से रह रही हैं और उन्होंने अपना ग्रेजुएशन संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी से कर रखा है. हालांकि इससे पहले एमिलिया ने यूरोप के आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन किया हुआ है. पटना में आकर इस कॉलेज से पढ़ाई करने का मकसद क्या है, एमिलिया से यह पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें भारत से जुड़े लोगों और उनके कल्चर को जानना है. साइकोलॉजी के माध्यम से वह यहां के लोगों के बिहेवियर को जानना चाहती है.
सीख रही हैं हिंदी : चूंकि वह यहां पिछले चार साल से रह रही हैं, तो वे यहां के लोगों से बात करने के लिए हिंदी भी सीख रही हैं. इससे यहां के लोगों के साथ बातचीत करने के साथ ही यहां की संस्कृति व सभ्यता को और अच्छी तरह से जान सकेंगी.
कॉलेज की एमए व एमएससी की एडमिशन इंचार्ज डॉ उषा कुमारी ने बताया कि एमिलिया साइकोलॉजी में पीजी करना चाह रही थी, लेकिन क्राइटेरिया में फिट नहीं होने की वजह से उन्हें पटना यूनिवर्सिटी भेजा गया था. एमिलिया को यूनिवर्सिटी से अनुमति मिल गयी है, जिसके बाद कॉलेज की प्राचार्या डॉ बीना रानी ने बताया कि एमिलिया को नामांकन के लिए शुक्रवार को कॉलेज में बुलाया गया है.
इंजीनियरिंग की उड़ान भरेंगी सरकारी स्कूलों की छात्राएं
प्रवेश परीक्षा की होगी नि:शुल्क तैयारी
इस योजना के तहत चयनित छात्राओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करायी जाती है. उन्हें ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टडी मैटेरियल भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है.
इतना ही नहीं, ऑनलाइन तैयारी के उद्देश्य से टैबलेट पीसी खरीदने के लिए आर्थिक सहायता व समय-समय पर अभिभावकों का मार्गदर्शन भी किया जाता है. योजना का उद्देश्य आईआईटी, एनआईटी व अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में छात्राओं का दाखिला दिलाना है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement