28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीजी की मां से चेन छीनने का प्रयास विरोध किया तो दिया धक्का, टूटा हाथ

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज पटना सिटी : सिविल डिफेंस के एडीजी एके आंबेडकर की मां से बदमाशों ने चेन छीनने का प्रयास किया. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे उनका हाथ टूट गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड […]

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
पटना सिटी : सिविल डिफेंस के एडीजी एके आंबेडकर की मां से बदमाशों ने चेन छीनने का प्रयास किया. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे उनका हाथ टूट गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में मंगलवार की सुबह सैर के लिए निकलीं एडीजी एके आंबेडकर की 60 वर्षीया मां धर्मशीला देवी के गले से सोने की चेन झपटने का प्रयास बदमाशों ने किया. पुलिस ने बताया कि अचानक हमले से घबरायी बुजुर्ग महिला ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गयीं.
पीड़िता के दाहिने हाथ में अत्यधिक दर्द होने की स्थिति में एडीजी एके आंबेडकर व परिवार के सदस्य उन्हें लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल आये. यहां एक्स-रे में पता चला कि गिरने से उनका हाथ टूट गया है.
हालांकि, बाद में उन्हें निजी उपचार केंद्र ले जाया गया. बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने गली में टहल रहीं धर्मशीला देवी की सोने की चेन पर झपट्टा मारा. अचानक हुए हमले से वह डर गयीं, पर उन्होंने इसका विरोध किया, तो बदमाश धक्का देते हुए फरार हो गये.
जल्द ही मामले का होगा खुलासा
सूचना पाकर मौके पर एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे पुलिस बल के साथ पहुंचे. इसके बाद मामले की जांच-पड़ताल आरंभ की. मां का उपचार कराने आये एडीजी ने बताया कि घटना घटी है, पुलिस कार्रवाई कर रही है.
वहीं सुबह की सैर के लिए आये लोगों ने पूछताछ की जा रही है. एएसपी ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जायेगा. स्थानीय लोगों की मानें, तो बीते सोमवार की रात बदमाशों ने भूतनाथ रोड में ही चेन छीनने की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि ,पुलिस इससे इन्कार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें