Advertisement
पटना : 205 केंद्रों पर 13 से कंपार्टमेंटल परीक्षा
इंटरमीडिएट. पटना जिले में 7,440 विद्यार्थियों के लिए 14 परीक्षा केंद्र पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार को बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 का आयोजन राज्य के 205 परीक्षा केंद्रों पर 13 जुलाई से 20 जुलाई के […]
इंटरमीडिएट. पटना जिले में 7,440 विद्यार्थियों के लिए 14 परीक्षा केंद्र
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार को बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 का आयोजन राज्य के 205 परीक्षा केंद्रों पर 13 जुलाई से 20 जुलाई के बीच किया जायेगा.
परीक्षा में पूरे राज्य से कुल 1,55,002 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. जिसमें 63,204 छात्राएं एवं 91, 798 छात्र शामिल हैं. पटना जिला में कुल 7,440 विद्यार्थियों के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2018 दो पालियों में होगा. प्रथम पाली 9:45 बजे से एक बजे के बीच एवं द्वितीय पाली 1:45 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जायेगा.
13 जुलाई को प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए जीव विज्ञान एवं कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी. द्वितीय पाली में कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा है. वोकेशनल के विद्यार्थियों के लिए आरबी हिंदी की परीक्षा आयोजित की जायेगी.
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए समिति द्वारा कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जो 12 जुलाई से 20 जुलाई सुबह आठ बजे से रात बजे तक कार्य करेगा. इस परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की सूचना नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0612-2232249, 2227587, 2227588 एवं 2229840 पर दी जा सकती है. शिकायत आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
समिति द्वारा परीक्षा से संबंधित सभी सामग्री उपस्थिति-पत्रक, रौल शीट, केंद्राधीक्षक, नियुक्ति-पत्र, परीक्षा केंद्र से संबद्ध प्लस टू स्कूल और कॉलेजों की सूची आदि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करायी जा रही है, जहां से जिले के सभी परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक अपने परीक्षा केंद्र के लिए ये सभी सामग्री 11 जुलाई को प्राप्त कर निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा संचालित कराना सुनिश्चित करेंगे.
12 तक स्क्रूटनी के लिए करें शुल्क जमा
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2018 के स्क्रूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन करने एवं शुल्क जमा करने के लिए 11 एवं 12 जुलाई तक अवसर प्रदान किया गया है. स्क्रूटनी शुल्क जमा करने के लिए पोर्टल 13 जुलाई तक खुला रहेगा.
दिव्यांग को देना होगा आवेदन
नेत्रहीन, दिव्यांग एवं वैसे परीक्षार्थियों जो शारीरिक रूप से लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें नन मैट्रिक शैक्षणिक योग्यताधारी छात्र लेखक के रूप में उपलब्ध कराने का प्रावधान है. उक्त कोटि के परीक्षार्थियों वांछित प्रमाण-पत्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसके लिए अपना आवेदन दे सकते हैं.
मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए दो दिनों का समय
मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 के लिए आवेदन करने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए समिति द्वारा दो दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया है.
मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 में सम्मिलित होने के लिए अभी तक यदि कोई विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाये हैं, तो दिनांक 11 जुलाई एवं 12 जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन एवं परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. यदि उक्त तिथि तक किसी कारणवश परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया हो तो मात्र परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु समिति का पोर्टल 13 जुलाई तक खुला रहेगा.
इस प्रकार मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने एवं शुल्क जमा करने की विस्तारित तिथि के अंतर्गत ही शुल्क जमा करना आवश्यक है. जिनका परीक्षा शुल्क जमा नहीं होगा उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित स्कूल के प्रधान की होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement