Advertisement
पटना : 24 अगस्त को बोधगया में होगा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन
पटना : राज्य में बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 24 अगस्त को बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन होगा. सम्मेलन में 20 देशों के 300 से अधिक विशिष्ट अतिथियों की टीम शामिल होगी. इसके लिए राज्य पर्यटन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. यह टीम बौद्ध महत्व से जुड़े अन्य शहरों […]
पटना : राज्य में बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 24 अगस्त को बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन होगा. सम्मेलन में 20 देशों के 300 से अधिक विशिष्ट अतिथियों की टीम शामिल होगी. इसके लिए राज्य पर्यटन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. यह टीम बौद्ध महत्व से जुड़े अन्य शहरों का भी भ्रमण करेगी. यह टीम 21 अगस्त को नयी दिल्ली पहुंचेगी. 22 अगस्त को टीम की मुलाकात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात होगी. 23 अगस्त को टीम महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद जायेगी. 24 अगस्त को यह टोली विशेष विमान से गया पहुंच जायेगी. यहां से सीधे राजगीर और नालंदा खंडहर का भ्रमण करने जायेगी.
इसके बाद सभी अतिथि वापस बोधगया पहुंचेंगे, जहां करीब एक घंटा का विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम के बाद पूरी टीम के लिए भोज का आयोजन होगा. शाम करीब 7 बजे अतिथियों का बोधगया मंदिर में भ्रमण कार्यक्रम है.
शाम 7 से साढ़े 9 बजे रात तक विशेष प्रार्थना सभा महाबोधि मंदिर परिसर में होगी. अतिथियों का रात्रि विश्राम बोधगया में होगा. अगले दिन सुबह पूरी टीम वापस वाराणसी से लिए रवाना हो जायेगी. पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रवि भाई परमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन होगा. इसमें 300 से ज्यादा बौद्ध देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. अतिथियों की टीम में अलग-अलग देशों के विशेष प्रतिनिधि, बौद्ध भिक्षु समेत अन्य खास लोग शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement