Advertisement
दो हिरासत में, 24 घंटे के बाद भी एफआईआर नहीं
नौबतपुर : शनिवार को नौबतपुर प्रखंड के अदला पैक्स अध्यक्ष अक्षय कुमार उर्फ गुड्डू को बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मार कर जख्मी कर दिये जाने के मामले में घटना के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. वैसे पुलिस दो लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही […]
नौबतपुर : शनिवार को नौबतपुर प्रखंड के अदला पैक्स अध्यक्ष अक्षय कुमार उर्फ गुड्डू को बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मार कर जख्मी कर दिये जाने के मामले में घटना के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.
वैसे पुलिस दो लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जख्मी गुड्डू ने अब तक कोई बयान भी नहीं दिया है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने गुड्डू के गांव सरासत से नीरज कुमार व इसी थाना क्षेत्र के शंभुकुड़ा निवासी नीरज सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि सरासत निवासी नीरज से किसी बात को लेकर दस दिनों पूर्व गुड्डू को कहासुनी हुई थी. वहीं, शंभुकुड़ा निवासी नीरज सिंह से कुख्यात मनोज का पक्षधर होने को लेकर गुड्डू की अदावत चल रही थी. बताया जाता है कि पैक्स चुनाव में मनोज ने गुड्डू की मदद की थी.
नीरज मनोज के गांव का ही है. मनोज के पिता रामायण सिंह की हत्या में शंभुकुड़ा निवासी नीरज सिंह नामजद था, लेकिन बाद में नीरज सिंह इस केस से रिहा हो गया था. मनोज से अदावत में नीरज सिंह को मुचकुंद संरक्षण दे रहा था क्योंकि नौबतपुर बाजार की बंदोबस्ती को लेकर मुचकुंद व मनोज में अदावत चल रही थी. वैसे नीरज सिंह भागीरथ टोला में जमीन विवाद को ले कर गोलीबारी के एक मामले में नामजद फरार चल रहा था.
गुड्डू को किस गिरोह ने और किस कारण गोली मारी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
स्थानीय पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है. थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने बताया कि जांच चल रही है. बहुत जल्द रिजल्ट सामने आयेगा. बताते चले कि तमाम चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार करते हुए बाइक सवार बदमाशों ने गुड्डू को तब गोली मारी थी जब वह शिवराज सिंह के लाइन होटल पर बैठा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement