केले के बागान में मिला शव, एक आंख भी निकाली
Advertisement
तेजाब डाल व गला रेत कर किशोरी की हत्या
केले के बागान में मिला शव, एक आंख भी निकाली परसा : परसा थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीया किशोरी की तेजाब डाल व धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है और अपराधी ने उसकी दाहिनी आंख भी निकाल ली. तेजाब से उसके चेहरे व छाती की त्वचा जल गयी. मृतका की पहचान […]
परसा : परसा थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीया किशोरी की तेजाब डाल व धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है और अपराधी ने उसकी दाहिनी आंख भी निकाल ली. तेजाब से उसके चेहरे व छाती की त्वचा जल गयी. मृतका की पहचान तीतिरा निवासी संतोष मांझी की पुत्री एवं परसा थाने में कार्यरत तीतिरा के चौकीदार की भतीजी पिंकी के रूप में हुई. पिंकी का शव शनिवार को घर से महज कुछ दूर बाजितपुर स्थित केले के बागान से बरामद किया गया. सूचना मिलते ही आसपास के
तेजाब डाल व…
कई गांवों के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार की रात को गायब हो गयी थी. शुक्रवार को पूरे दिन खोजबीन करते रहे, लेकिन शनिवार को सुबह उसका शव मिला.
दूसरी जगह की गयी
है हत्या
शव बरामद करने पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने आशंका जताते हुए कहा कि अपराधी ने उसकी हत्या दूसरी जगह करने के बाद शव को सुनसान बगीचे में फेंका है, क्योंकि शव की बरामदगी वाले स्थल पर खून के धब्बे ज्यादा नहीं थे.
पिंकी गांव में स्थित बाजितपुर हाईस्कूल के मैट्रिक की छात्रा थी. थानाध्यक्ष
दूसरी जगह की…
सुरेश कुमार यादव ने बताया कि छात्रा कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी. परिजनों ने बताया कि उसकी दवा भी चल रही थी. उसकी हत्या किन कारणों से की गयी है, इसको लेकर जांच की जा रही है. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement