Advertisement
हर स्तर के बेहतर खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारेगी सरकार
निखरेंगी ग्रामीण प्रतिभाएं, राज्य स्तर पर चयन होने के बाद दिया जायेगा विशेष प्रशिक्षण स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दो खेल कराने की दी सहमति, तैयारी में जुटे अधिकारी पटना : स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दो प्रतियोगिताओं को कराने की हरी झंडी दे दी है. अंडर-17 (लड़का-लड़की) एथलेटिक्स और अंडर-14 (लड़का) कबड्डी […]
निखरेंगी ग्रामीण प्रतिभाएं, राज्य स्तर पर चयन होने के बाद दिया जायेगा विशेष प्रशिक्षण
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दो खेल कराने की दी सहमति, तैयारी में जुटे अधिकारी
पटना : स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दो प्रतियोगिताओं को कराने की हरी झंडी दे दी है. अंडर-17 (लड़का-लड़की) एथलेटिक्स और अंडर-14 (लड़का) कबड्डी प्रतियोगिता क्रमश: नवंबर और दिसंबर में बिहार में होगी.
इसके लिए बिहार सरकार तैयारी में जुट गयी है. बेहतरी आयोजन कराने को लेकर सरकार तैयार है. चूंकि मेजबानी मिली है तो अधिक से अधिक पद बिहार के खाते में आये, इसकी भी तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है. इसी को देखते हुए मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग के साथ ही कला, संस्कृति व युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ मंथन किया. तय हुआ कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर स्तर पर प्रयास होगा.
संकुल से राज्य स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी. इसमें बेहतर करने वाली प्रतिभाओं को विशेष कैंप लगाकर एक माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. ताकि राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स और कबड्डी प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा पद झटक सकें. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शुक्रवार को दोपहर बाद अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की.
‘तरंग’ के माध्यम से निखारी जायेंगी प्रतिभाएं
शिक्षा विभाग की ओर से ‘तरंग’ प्रोग्राम के तहत एथलेटिक्स, वॉलीबॉल और कबड्डी की तैयारी करायी जाती है. संकुल, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर इसी प्रोग्राम के तहत तैयारी प्रतिभाएं चयनित होकर आती हैं.
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शिक्षा विभाग से तैयार रहने को कहा. चूंकि नवंबर और दिसंबर में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से दी गयी दो प्रतियोगिताएं यहां होंगी. इसलिए इसमें बिहार के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए यहां के प्रतिभाओं को तैयार करना जरूरी है.
कला, संस्कृति व युवा कल्याण विभाग की ओर से विद्यालय स्तरीय वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत भी प्रतियोगिताएं होती हैं. कबड्डी और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के लिए ‘तरंग’ के माध्यम से तैयार बच्चों को निखारा जायेगा. चयनित प्रतिभाओं को एक माह का कैंप लगा कर युवा कल्याण विभाग प्रशिक्षण देगा. यही प्रतिभाएं नवंबर और दिसंबर में होने वाली प्रतियोगिताओं में शिरकत करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement