28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ऑनलाइन टैक्सी और ऑटो के बाद अब ऑनलाइन बाइक सेवा

जल्द मिलने लगेगी सुविधा पटना : ऑनलाइन टैक्सी और ऑटो के बाद अब पटना में ऑनलाइन बाइक सेवा भी शुरू होगी. इसके लिए एक प्राइवेट फर्म ने तैयारी शुरू कर दी है. फर्म द्वारा 17 लाख खर्च कर बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर डेवलप करवाया जा रहा है, जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को नेटवर्क पर ऑनलाइन […]

जल्द मिलने लगेगी सुविधा
पटना : ऑनलाइन टैक्सी और ऑटो के बाद अब पटना में ऑनलाइन बाइक सेवा भी शुरू होगी. इसके लिए एक प्राइवेट फर्म ने तैयारी शुरू कर दी है. फर्म द्वारा 17 लाख खर्च कर बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर डेवलप करवाया जा रहा है, जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को नेटवर्क पर ऑनलाइन टैक्सी, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के साथ-साथ बाइक को विकल्प भी उपलब्ध कराया जायेगा.
जिस व्यक्ति को अकेले शहर में किसी एक जगह से दूसरी जगह जाना होगा, उसके लिए यह सेवा सबसे उपयुक्त होगी, क्योंकि बहुत कम खर्च कर वह एक जगह से दूसरी जगह पहुंंच सकेगा. रिजर्व ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा यहां तक कि सामान्य रिक्शा से भी यह सेवा सस्ती होगी.
कम सामान वाले यात्री भी कर सकेंगे इस्तेमाल : रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड जाने वाले यात्री भी इस सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे, यदि उनके पास एक-दो थैला या छोटे ब्रीफकेस जैसे आसानी से हाथ में ले जाने लायक सामान होंगे.
बाइक सवारों को ऑनलाइन सेवा से जुड़ने के लिए अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बाइक के ऑनर कार्ड की फोटो प्रति ऑनलाइन सेवा प्रदाता फर्म के पास
जमा करनी होगी. साथ ही, उनके पास ओपेन लोकेशन के साथ एक स्मार्ट फोन होना भी जरूरी होगा, जिस पर उनसे विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से ग्राहक जुड़ सकेंगे और अपने पास बुला सकेंगे.
बिना अतिरिक्त निवेश के कमाई का बेहतर जरिया
ऑनलाइन बाइक सेवा बिना किसी अतिरिक्त
निवेश के कमाई का एक बेहतर जरिया बन सकती है, इसलिए शुरू होने से पहले ही कई बेरोजगार युवकों में इसको लेकर उत्साह है. अब तक 80 बाइक सवारों ने इस प्रस्तावित सेवा से जुड़ने की सहमति भी दे दी है. जल्द ही यह संख्या 500 से ज्यादा हो जाने की संभावना है.
ऑनलाइन बाइक सेवा से
जुड़नेवाले बाइक चालकों को अपनी कमाई का 10 फीसदी कमीशन के रूप में सेवा प्रदाता फर्म को देना होगा. किराये की दर अभी तय नहीं हुई है, लेकिन यह बहुत कम रहने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें