Advertisement
पटना : एलएलबी की परीक्षा में सख्ती वीसी ने किया केंद्र का दौरा
पटना : पटना विवि में एलएलबी सेमेस्टर दो की परीक्षा बुधवार को पटना कॉलेज में आयोजित हुई. छात्रों को नकल करने की बिल्कुल भी छूट नहीं दी गयी. इसे सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह स्वयं परीक्षा केंद्र पर जायजा लेने पहुंचे. ऐसा मंगलवार को कदाचार की मांग को लेकर […]
पटना : पटना विवि में एलएलबी सेमेस्टर दो की परीक्षा बुधवार को पटना कॉलेज में आयोजित हुई. छात्रों को नकल करने की बिल्कुल भी छूट नहीं दी गयी. इसे सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह स्वयं परीक्षा केंद्र पर जायजा लेने पहुंचे. ऐसा मंगलवार को कदाचार की मांग को लेकर सामूहिक परीक्षा बहिष्कार मामले को देखते हुए किया गया.
कुलपति के साथ कुलसचिव कर्नल मनोज मिश्रा, प्रॉक्टर प्रो जीके पलइ, संकायाध्यक्ष प्रो एनके झा समेत कई पदाधिकारी भी वहां पहुंचे. इससे पूर्व बुधवार को पूरी जांच के बाद ही छात्रों को प्रवेश करने दिया गया. कुलपति ने भी स्वयं वहां पहुंच कर सभी छात्रों से अपील की कि वे कदाचार मुक्त परीक्षा में विवि का सहयोग करें, इससे उनको ही फायदा होगा. नकल करके परीक्षा देने से उनका ही भविष्य बर्बाद होगा.
साथ ही उन्होंने छात्रों को नसीहत भी दी कि वे ऐसा न करें अन्यथा मजबूरन विवि प्रशासन सख्त कार्रवाई को लेकर मजबूर होगा और इसके लिए वे स्वयं भी जिम्मेदार होंगे. चूंकि विवि द्वारा बीएड की परीक्षा में ऐसा निर्णय हो चुका है, इसलिए इसे हल्के में न लें. अन्यथा सब पर कार्रवाई होगी.
कदाचार बर्दाश्त नहीं : पीयू के प्राॅक्टर प्रो जीके पलइ ने कहा कि परीक्षा में किसी भी तरह का कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जो छात्र ऐसा करेंगे, उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को पूरी जांच के बाद ही छात्रों को प्रवेश दिया गया. आगे भी यह सख्ती जारी रहेगी. छात्र कदाचार कर पायेंगे, ऐसी गलतफहमी मन से निकाल दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement