31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: अनलोड हो रहे ट्रक में लगी आग, ब्लास्ट, दो मरे, 6 घायल, 3 गंभीर, दमकल की 10 गाड़ियां 4 घंटे के बाद पा सकीं आग पर काबू

पटना सिटी : छोटी पहाड़ी एनएच पर मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे भीषण हादसा हुआ. ट्रांसपोर्ट के गोदाम के गेट पर एक 10 चक्का कंटेनर ट्रक में आग लगने से हुए विस्फोट में दो ठेलाचालकों की मौत हो गयी. ट्रक का खलासी और पांच मजदूर घायल हो गये. इनमें तीन मजदूरों की हालत गंभीर […]

पटना सिटी : छोटी पहाड़ी एनएच पर मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे भीषण हादसा हुआ. ट्रांसपोर्ट के गोदाम के गेट पर एक 10 चक्का कंटेनर ट्रक में आग लगने से हुए विस्फोट में दो ठेलाचालकों की मौत हो गयी.
ट्रक का खलासी और पांच मजदूर घायल हो गये. इनमें तीन मजदूरों की हालत गंभीर है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया. आग की लपटों ने एक ट्रक, दो ठेले, एक पिकअप वैन, एक ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. अाग के कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं, शवों के बुरी तरह झुलसने से दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. घायलों का इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंचे डीएम कुमार रवि ने पटना सिटी एसडीओ राजेश रोशन व एडीएम आपदा प्रबंधन बैजीउद्दीन अंसारी
एक ही रास्ता जहां लगी थी आग िकसी तरह बची तीन की जान :
को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा है. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान के बाद आश्रितों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया जायेगा और घायलों का इलाज आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से होगा.
और धू-धू कर जलने लगा ट्रक
पहाड़ी स्थित धर्म कांटा के पास एसीसी ट्रांसपोर्ट सर्विस प्राइवेट में सुबह लगभग साढ़े आठ बजे गाजियाबाद से एक कंटेनर ट्रक परचून सामग्री के साथ किताबें, चप्पल व जूता समेत अन्य सामान लेकर पहुंचा.
उसे खाली कराया जा रहा था. ट्रांसपोर्ट के प्रबंधक निर्भय किशोर ने बताया कि अचानक बिजली का तार टूटा और चिनगारी अनलोड हो रहे ट्रक पर गिरी, जिससे ट्रक के टायर में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ट्रक ब्लास्ट हो गया और वहां खड़े दो ठेलाचालकों की मौत हो गयी. पास में खड़े एक ऑटो व पिकअप वैन में भी आग लग गयी.
इस दौरान ट्रांसपोर्स के पांच कर्मी जख्मी हो गये. इनमें 55 वर्षीय प्रदीप राय, 45 वर्षीय महेश व 25 वर्षीय हरेंद्र राय का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. ट्रकचालक यूपी के रामपुर निवासी निजाम अली ने बताया कि खलासी रामपुर निवासी मुनीम मल्लिक भी हादसे में जख्मी हो गया. उसका का इलाज एनएमसीएच में हो रहा है. एसडीओ राजेश रोशन व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि मृतकों के शव बुरी तरह झुलस गये हैं, इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा गया है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर आलमगंज, अगमकुआं, बाईपास, मेहंदीगंज, मालसलामी थानाें के थानाध्यक्ष, कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह, सिटी एसपी, डीएसपी व फायर ब्रिगेड के अफसर के साथ अन्य अधिकारी पहुंचे. ट्रैफिक पुलिस को तैनात कर फोरलेन पर वाहनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू कराया गया. वज्रवाहन को भी तैनात किया गया.
फायर ब्रिगेड के अफसर बोले, ट्रक में केमिकल लदा होगा, जिसमें आग लगने से हुआ ब्लास्ट
गोदाम के प्रबंधक निर्भय किशोर का कहना है कि वहां से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चिनगारी से अनलोड हो रहे ट्रक में आग लगी, वहीं फायर ब्रिगेड अफसर सुरेंद्र सिंह का कहना है कि ट्रक में केमिकल लदा होगा, जिसमें आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गया होगा. उन्होंने बताया कि गोदाम में आग बुझाने के लिए फायर स्ट्रूमेंट्स भी नहीं थे. आग की लपटें गोदाम के अंदर भी फैल गयी थीं.
गोदाम में रखी पुस्तकें, सोडा, चप्पल व जूता समेत अन्य आइटम जल गये. गोदाम प्रबंधक का कहना है कि कितनी राशि का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. फिलहाल करोड़ों रुपये के नुकसान का अंदेशा है. डीएम कुमार रवि ने बताया कि फायर ब्रिगेड के अफसर व कर्मियों को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया जायेगा.
धर्म कांटा को भी पहुंचा नुकसान सामने था पेट्रोल पंप
ट्रांसपोर्ट का कार्यालय सह गोदाम जिस भवन में था, उसमें धर्मकांटा भी संचालित होता है. भवन के मालिक गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया कि हमने ट्रांसपोर्टर को किराये पर मकान दे रखा था.
हादसे में धर्मकांटा में कार्यरत कर्मी बाल-बाल बच गये, जबकि उसके पूर्वी हिस्से को आंशिक नुकसान पहुंचा. सड़क के उस पार पेट्रोल पंप था, जबकि फोरलेन पर दर्जनों गाड़ियां पटना से दीदारगंज की ओर जा रही थीं. ट्रांसपोर्ट के गोदाम प्रबंधक निर्भय किशोर व कर्मी पंकज ने बताया कि इसके मालिक का नाम ललित अरोड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें