Advertisement
पटना : एमबीए के छात्रों को पढ़ायेंगे पाटलिपुत्र विवि के कुलपति
अब पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति लेंगे क्लास पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल नये सत्र से स्टूडेंट्स का क्लास लेंगे. वह कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में एमबीए के छात्रों को पढ़ायेंगे. वैसे प्रो जायसवाल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में वाणिज्य के प्रोफेसर थे और वित्त व एकाउंटिंग के विशेषज्ञ […]
अब पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति लेंगे क्लास
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल नये सत्र से स्टूडेंट्स का क्लास लेंगे. वह कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में एमबीए के छात्रों को पढ़ायेंगे. वैसे प्रो जायसवाल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में वाणिज्य के प्रोफेसर थे और वित्त व एकाउंटिंग के विशेषज्ञ हैं.
कॉलेज के प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि कुलपति को एमबीए की समय सारणी उपलब्ध करा दी गयी है. वह सप्ताह में दो दिन एमबीए का क्लास लेंगे. यह जानकारी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के मीडिया प्रभारी डॉ तारिक फातमी ने दी.
मंत्रोच्चारण के साथ नये सत्र की पढ़ाई शुरू : ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार यूनिवर्सिटी और कॉलेज खुल गये. इससे पहले कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल ने मंत्रोच्चार के साथ नये सत्र की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि गुरुजनों के मंत्रोच्चार के साथ नये सत्र की शुरुआत करने कि परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. ग्रीष्मावकाश के बाद कॉलेज खुल गये. नये सत्र में नामांकन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.
जुलाई के अंतिम सप्ताह में विवि की विधिवत शुरुआत होगी. कुलपति ने कहा कि जिस तरह अब संस्कृति और अवमूल्यन का दौर हावी होता जा रहा है, ऐसे माहौल में शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन करके ही हम इस पर नियंत्रण प्राप्त कर सकते हैं. यह सच है कि व्यावसायिक शिक्षा हमारे जीवन की मूल संजीवनी है, जो हमें चिंतन की धरातल देती है.
इसी चिंतन से मूल्यों का अनुशीलन होता है. इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी, रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार, प्रो तपन कुमार शांडिल्य, प्रो जैनेंद्र कुमार, प्रो एमपी सिंह, डॉ विनोद कुमार मंगलम समेत यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement